कोयले का आफर दे प्रबंधन, वरना करेंगे आत्मदाह

कोयले का आफर दे प्रबंधन वरना हजारों लोग भूखे मर जाएंगे। जारंगडीह रोड सेल बंद रहने के कारण ट्रक मालिक परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 12:49 AM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 12:49 AM (IST)
कोयले का आफर दे प्रबंधन, वरना करेंगे आत्मदाह
कोयले का आफर दे प्रबंधन, वरना करेंगे आत्मदाह

कोयले का आफर दे प्रबंधन वरना हजारों लोग भूखे मर जाएंगे। जारंगडीह रोड सेल बंद रहने के कारण हो रहा काफी नुकसान हो रहा है। इन मांगों को लेकर सोमवार को डीओ धारकों के लिफ्टरों व ट्रक मालिकों ने जारंगडीह खुली खदान परिसर में प्रदर्शन किया। यहां प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दो माह से जारंगडीह में कोयले की रोड सेल बंद पड़ी है, लेकिन उसे चालू कराने की दिशा में परियोजना प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि इस सेल से डीओ धारकों के लिफ्टरों व ट्रक मालिकों के साथ ही हजारों मजदूर भी जुड़े हुए हैं, जो बेकार बैठने को मजबूर हो गए हैं और आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों ने जारंगडीह परियोजना के पीओ संजीव कुमार से वार्ता की तो उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही जारंगडीह रोड सेल चालू करा दी जाएगी। कोयले की ग्रेडिग के लिए सीसीएल मुख्यालय सैंपल भेजा गया है। ग्रेडिग कर अप्रूवल होते ही कोयले का आफर मांगा जाएगा, तो निश्चित रूप से भेजा जाएगा। तब उग्र आंदोलन की चेतावनी देकर प्रदर्शनकारी खदान परिसर से हटे। नेतृत्वकर्ता अनिल सरकार ने कहा कि यदि मांग नहीं मानी जाएगी तो परियोजना परिसर में आत्मदाह करने को यहां के सभी लिफ्टर व ट्रक ओनर विवश हो जाएंगे। विनय मिश्रा ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही के कारण जारंगडीह की रोड सेल बंद पड़ी है। इस कारण हजारों लोगों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। जारंगडीह की रोड सेल से जुड़े ट्रकों के नहीं चल पाने के कारण मालिकों के समक्ष विकट स्थिति आ गई है। मासिक किस्त चुका नहीं पाने के कारण फाइनेंस कंपनी ट्रकों को कब्जे में लेने की चेतावनी दे रही हैं। इसलिए यहां के ट्रक मालिकों व डीओ धारकों के लिफ्टरों सहित मजदूरों में सीसीएल प्रबंधन के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। अर्जुन यादव ने कहा कि जारंगडीह रोड सेल के लिए यदि शीघ्र ही कोयले का आफर नहीं दिया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा। फिर भी नहीं माना गया तो आत्मदाह जैसे आंदोलन भी किए जाएंगे। भगवान सिंह ने कहा कि रोड सेल से केवल ट्रक मालिकों व डीओ धारकों के लिफ्टरों सहित मजदूरों का ही जुड़ाव नहीं, बल्कि क्षेत्र के दुकानदारों, गैराज संचालकों आदि का भी संबंध रहता है। मौके पर सीपी दुबे, अमर सिंह, मनोज सिंह, विपिन सिंह, अजीत सिंह, विनोद पासवान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी