¨हदी भाषा सभी भारतीयों की पहचान

संवाद सहयोगी, जरीडीह बाजार (बेरमो) : सीसीएल की ओर से 30 सितंबर तक राजभाषा उन्नयन माह म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 09:50 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 09:50 PM (IST)
¨हदी भाषा सभी भारतीयों की पहचान
¨हदी भाषा सभी भारतीयों की पहचान

संवाद सहयोगी, जरीडीह बाजार (बेरमो) : सीसीएल की ओर से 30 सितंबर तक राजभाषा उन्नयन माह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर गांधीनगर स्थित कौशल विकास केंद्र में राजभाषा ¨हदी में निबंध लेखन व भाषण प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक प्रकाश चंदा ने दीप जलाकर किया। उन्होंने ¨हदी की महत्ता को समझाते हुए प्रतिभागी बच्चों से कहा कि ¨हदी भाषा सभी भारतीयों की पहचान है। इसलिए ¨हदी भाषा का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए। केवल ¨हदी माह में ही नहीं ,बल्कि हमेशा इस भाषा का प्रयोग बोलने व लिखने में करना चाहिए। बीएंडके प्रक्षेत्र के एसओपी प्रतूल कुमार ने भी ¨हदी के महत्व पर प्रकाश डाला।

यहां प्रतियोगिता में संतअन्ना उच्च विद्यालय कुरपनिया, चिल्ड्रेन पाराडाइज कुरपनिया, शिशु विकास विद्यालय संडेबाजार एवं कार्मेल स्कूल करगली के 6-6 बच्चों ने भाग लिया। निबंध लेखन व भाषण प्रतियोगिता दो समूह कक्षा 5-7 एवं 8-10 में बांटकर कराई गई। कक्षा 5 से 7 तक के निबंध लेखन में प्रथम स्थान कार्मेल स्कूल करगली की छात्रा शिवानी कुमारी, द्वितीय स्थान शिशु विकास संडेबाजार के छात्र सोहेल अंसारी एवं तृतीय स्थान संतअन्ना स्कूल कुरपनिया की छात्रा कंचन कुमारी ने प्राप्त किया। कक्षा 8 से 10 के निबंध लेखन में सुनिधि चटर्जी, महक कुमारी, पूजा कुमारी एवं मीठू कुमार ने बेहतर प्रदर्शन किया। मौके पर सीसीएल बीएंडके सीएसआर के सहायक प्रबंधक निखिल अखौरी, नोडल पदाधिकारी विश्वास वत्स, प्राचार्य शंभुनाथ, शिक्षक ललन कुमार मिश्रा, डीके सेनगुप्ता, विजय कुमार ¨सह, बजरंगी शर्मा, दिलीप कुमार सोनी, देवेंद्र कुमार पांडेय, संजय रवानी, शारदा बोस, अग्नि रूपसी, सुमन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी