गैस सिलेंडर पाइप में लीकेज से लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार

संवाद सहयोगी कसमार/बहादुरपुर कसमार प्रखंड के बेंदोटांड़ फुटलाही निवासी सुरेंद्र मह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 10:45 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 10:45 PM (IST)
गैस सिलेंडर पाइप में लीकेज से लगी 
आग, बाल-बाल बचा परिवार
गैस सिलेंडर पाइप में लीकेज से लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार

संवाद सहयोगी, कसमार/बहादुरपुर : कसमार प्रखंड के बेंदोटांड़ फुटलाही निवासी सुरेंद्र महतो के घर में गैस चूल्हा का पाइप में लीकेज होने से आग लग गई। जिससे कमरे में रखा सारा घरेलू सामान जल कर बर्बाद हो गया। सुरेंद्र महतो की पत्नी रबिता देवी एवं बेटी अनुपम कुमारी दौड़कर बाहर निकली और अपनी जान बचायी। बताया जाता है कि सुबह नाश्ता बनाने को लेकर जैसे गैस चूल्हा जलाया, वैसे पाइप में आग लग गई। इसके बाद पूरा कमरा आग की चपेट में आ गया।

कमरे में रखे कपड़े, बिस्तर, बर्तन, अनाज, नगदी, टेबल, कुर्सी, अलमीरा, पंखा, बैग, किताब आदि सभी सामान समेत लगभग 2 लाख रुपए की संपत्ति जलकर बर्बाद हो गई। पीड़ित परिवार उज्ज्वला योजना का लाभुक है। घटना की सूचना पाकर मुखिया व स्थानीय राजस्व कर्मचारी पहुंचे और आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इधर समाजसेवी अमरदीप महाराज, राजू महतो, उमेश महतो ने पीड़ित परिवार को राशन उपलब्ध कराया।

chat bot
आपका साथी