ओटीपी का मेल नहीं, ई-पास फेल

बोकारो झारखंड सरकार द्वारा त्वरित ऑनलाइन ई-पास निर्गत करने की व्यवस्था में कई लोचे है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 May 2020 08:22 PM (IST) Updated:Fri, 08 May 2020 06:14 AM (IST)
ओटीपी का मेल नहीं, ई-पास फेल
ओटीपी का मेल नहीं, ई-पास फेल

बोकारो : झारखंड सरकार द्वारा त्वरित ऑनलाइन ई-पास निर्गत करने की व्यवस्था में कई लोचे हैं। गुरुवार को दिनभर लोग ई-पास के लिए परेशान रहे, लेकिन कुछ तकनीकी खामियों के कारण ई-पास निर्गत नहीं हो पाया। लोगों को दिनभर मोबाइल और लैपटॉप पर ई-पास के लिए माथापच्ची करते हुए देखा गया। लोगों का कहना था कि कई बार प्रयास करने के बाद ओटीपी मैसेज के माध्यम से मोबाइल पर आता था लेकिन निर्धारित स्थान पर ओटीपी फीड करने के बाद इनवेलिड बताकर आगे की प्रक्रिया अवरुद्ध हो जाती है। इसके बाद दिए गए मोबाइल नंबर को नंबर नॉट रजिस्टर का रिस्पांस मिलता है। इस तकनीकी खामी के कारण गुरुवार को लोग दिनभर परेशान रहे।

उक्त पोर्टल पर रिपोर्टर द्वारा मोबाइल नंबर डालने के बाद वैसा ही हुआ जैसा लोगों ने बताया था। राज्य सरकार ने चिकित्सकीय सेवा सहित अन्य आवश्यक कार्यों व लॉक डाउन में फंसे लोगों को राहत देने के लिए त्वरित ई-पास की व्यवस्था की है। इसके लिए उक्त पोर्टल में रजिस्टर व लॉगइन करने के बाद दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ईपास पाया जा सकता है। हालांकि उक्त पोर्टल पर नंबर फीड करने पर भी ओटीपी नहीं मिला। काफी प्रयास के बाद जब ओटीपी निर्गत हुआ तब उसे फीड करने के बाद उसे इनवैलिड बताया गया। इससे लोग खासा परेशान रहें। झारखंड में बड़ी संख्या में अन्य राज्यों के लोग हैं, जो पास लेकर अपने घर जाना चाहते हैं। ऐसे लोग गुरुवार को दिनभर मोबाइल लैपटॉप व कंप्यूटर के माध्यम से ई-पास निर्गत करने का प्रयास करते रहे।

-------------------------क्या है व्यवस्था : प्रशासन द्वारा यह बताया गया कि ई-पास के लिए ईपास झारखंड डॉट एनआइसीडॉट इन पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह ई-पास की सुविधा केवल छोटे वाहनों के लिए दी गई है। जैसे दो पहिया वाहन या छोटी चार पहिया वाहन के लिए आप आवेदन कर सकते हैं। ई-पास निर्गत करने के पश्चात इसे वाहनों पर लगाना अनिवार्य होगा।

chat bot
आपका साथी