प्रवासी मजदूरों को आत्मनिर्भर बनाने पर मंथन

संस सुरही (बेरमो) नावाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) पीसी दास की अध्यक्षता में बीएलब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 07:13 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 07:13 PM (IST)
प्रवासी मजदूरों को आत्मनिर्भर बनाने पर मंथन
प्रवासी मजदूरों को आत्मनिर्भर बनाने पर मंथन

संस, सुरही (बेरमो) : नावाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) पीसी दास की अध्यक्षता में बीएलबीसी (प्रखंडस्तरीय बैंकर्स कमेटी) की बैठक हुई। बैठक में बोकारो जिला अग्रणी प्रबंधक (एलडीएम) दिनेश्वर राणा ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश के तहत लोगों को बैंक की ओर से मिलने वाली हर लाभ पर ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही योजना के तहत ग्रामीण को हरसंभव लाभान्वित करने का काम किया जा रहा है। बीडीओ दास ने कहा कि वैश्विक महामारी के समय बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर घर लौटे है। ऐसे में उन्हें आत्मनिर्भर बनाने व रोजगार से जोड़ने की दिशा में काम करने की जरूरत है। एलडीएम राणा ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को रोजगार के लिए मुद्रा लोन बैंक की ओर से दिया जा रहा है। हॉकरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम स्वनिधि योजना से 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर 10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएमईजीपी पर भी काम किया जा रहा है। सभी बैंक को केसीसी व मुद्रा लोन पर काम करने का सख्त निर्देश दिया गया है।

बैठक में बोकारो नाबार्ड के डीडीएम फिनोबेल बिलुग, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मोतीलाल रजक, जेएसएलपीएस के नावाडीह बीपीएम केदार प्रजापति, बीओआइ नावाडीह के शाखा प्रबंधक उमेश प्रसाद, पीएनबी सुरही के शाखा प्रबंधक गणेश प्रसाद, बीओआई भेंडरा के शाखा प्रबंधक ए प्रेम सोरेन, झारखंड ग्रामीण बैक मुंगो व कंजकिरो के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी