स्नातक में नामांकन को सीट बढ़ाने की मांग

- केबी कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं ने हंगामा व नारेबाजी करने के बाद दिया धरना संव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 09:21 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 09:21 PM (IST)
स्नातक में नामांकन को सीट बढ़ाने की मांग
स्नातक में नामांकन को सीट बढ़ाने की मांग

- केबी कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं ने हंगामा व नारेबाजी करने के बाद दिया धरना

संवाद सहयोगी, कथारा (बेरमो) :

स्नातक में नामांकन को सीट बढ़ाने की मांग करते हुए केबी कॉलेज बेरमो के परिसर में छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को धरना दिया। इससे पहले छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में हंगामा करते हुए कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्य गेट को बंद कर किसी भी प्राध्यापक-व्याख्याता व स्टाफ को बाहर जाने नहीं दिया।

छात्र-छात्राओं का नेतृत्व करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बोकारो जिला संयोजक विवेक कुमार पाठक ने कहा कि इस कॉलेज में स्नातक के वर्ष-2019 में मात्र 90 छात्र-छात्राओं का ही नामांकन लेने के बाद और सीट नहीं होने का हवाला देते हुए नामांकन की प्रक्रिया बंद कर दी गई। इस कारण यहां नामांकन कराने को आने वाले छात्र-छात्राओं को निराश होना पड़ रहा है। जबकि वर्ष-2018 में 300 छात्र-छात्राओं का नामांकन इस कॉलेज में लिया गया था। लगभग 3 घंटे बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन से फोन पर वार्ता के बाद आंदोलन को रोक दिया गया। छात्रों ने कहा कि अगर सीट बढ़ाने के विषय पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन विचार नहीं करेगा तो पुन: आंदोलन किया जाएगा। मौके पर छात्र-छात्राओं में नवीन महतो, रोहित गुप्ता, सोनम कुमारी, काजल कुमारी, विनोद कुमार, विकास गुप्ता, सुनील साव, धीरज गुप्ता, राजेंद्र कुमार, विवेक वर्मा, बंटी कुमार पासवान, सुधांशु कुमार यादव, मनीष भंडारी, अनीस खान, संजय कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार साव आदि सक्रिय थे।

chat bot
आपका साथी