रांची के शातिर मां-बेटा ने अपने रिश्तेदार के अकाउंट से ही उड़ा लिए 6.70 लाख, पुलिस ने दबोचा; जानें पूरा मामला

बोकारो थर्मल पुलिस ने आरोपित मां रीना सिंह एवं उसके बेटे निशांत सिंह को रांची के अपर बाजार स्थित पिठियाटोला से गिरफ्तार कर लिया।

By Edited By: Publish:Sat, 31 Aug 2019 07:27 PM (IST) Updated:Sun, 01 Sep 2019 08:39 AM (IST)
रांची के शातिर मां-बेटा ने अपने रिश्तेदार के अकाउंट से ही उड़ा लिए 6.70 लाख, पुलिस ने दबोचा; जानें पूरा मामला
रांची के शातिर मां-बेटा ने अपने रिश्तेदार के अकाउंट से ही उड़ा लिए 6.70 लाख, पुलिस ने दबोचा; जानें पूरा मामला

कथारा (बेरमो), जेएनएन। रांची निवासी मां-बेटा ने अपने एक रिश्तेदार के बैंक एकाउंट से 6.70 लाख रुपये उड़ा लिए। इस काम में गुजरात के दो रिश्तेदारों ने भी मदद की। बोकारो थर्मल पुलिस ने आरोपित मां रीना सिंह एवं उसके बेटे निशांत सिंह को रांची के अपर बाजार स्थित पिठियाटोला से गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपित गुजरात के रहनेवाले रिश्तेदार पति-पत्नी फरार हो गए हैं। पुलिस उन दोनों को भी गिरफ्त में लेने की कोशिश कर रही है।

बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत कथारा स्टाफ कॉलोनी निवासी ठेकेदार योगेंद्र सिंह के एटीएम कार्ड से नकद 70 हजार रुपये निकासी की गई और उनके एकाउंट से 6 लाख रुपये चार बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए। उक्त चारों बैंक खाते रांची निवासी रीना सिंह व निशांत सिंह सहित गुजरात निवासी मुकेश सिंह एवं सविता सिंह के हैं। ये लोग आपस में रिश्तेदार हैं।

बोकारो थर्मल थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर ने बताया कि मुकेश सिंह एवं सविता सिंह पति-पत्नी हैं, जिनके गुजरात स्थित घर में किडनी के इलाज के लिए ठेकेदार योगेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ ठहरे थे। मुकेश सिंह एवं सविता सिंह कथारा निवासी सीसीएल अधिकारी आरके सिंह की पत्नी मीना सिंह के भाई-भाभी हैं। मीना सिंह ठेकेदार योगेंद्र सिंह की पत्नी की रिश्तेदार भी हैं। मीना सिंह भी साथ में गुजरात गई थीं। हालांकि वे इस मामले में दोषी नहीं हैं।

गुजरात स्थित मुकेश सिंह एवं सविता सिंह के घर में ठेकेदार एवं उनकी पत्नी के ठहरने के क्रम में ही रांची से मीना सिंह की भतीजी रीना सिंह अपने बेटे निशांत सिंह के साथ गुजरात पहुंच गई और उसने साइबर क्राइम करने की योजना बनाई। खूंटी पर टंगे ठेकेदार की पैंट की जेब से एटीएम कार्ड व मोबाइल फोन निकालकर नया पासवर्ड बनाया गया। सर्वप्रथम नकद 70 हजार रुपये वहां की एटीएम से निकासी की गई। उसके बाद 6 लाख रुपये मोबीक्विक ऐप की मदद से चार बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए।

यह खुलासा तब हो पाया, जब ठेकेदार योगेंद्र सिंह गुजरात से कथारा लौटने के बाद बैंक गए। एकाउंट से रुपये गायब पाकर वे सन्न रह गए। उन्होंने बोकारो थर्मल थाना में धोखाधड़ी कर रुपये निकासी किए जाने का मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी ठाकुर ने गहनता से जांच कर मामले का खुलासा कर छापेमारी कर रीना सिंह व उसके पुत्र निशांत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उन दोनों को रांची पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी ठाकुर समेत सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार झा एवं सुरेश टोप्पो का योगदान रहा। बोकारो थर्मल थाना में पूछताछ करने के बाद दोनों को तेनुघाट जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी