डेढ़ माह बाद भी फुसरो डाकाकांड का सुराग नहीं

बेरमो : दिवंगत कोल व्यवसायी मनोज ¨सह की विधवा मनीषा ¨सह के फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सीस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 04:12 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 04:12 PM (IST)
डेढ़ माह बाद भी फुसरो डाकाकांड का सुराग नहीं
डेढ़ माह बाद भी फुसरो डाकाकांड का सुराग नहीं

बेरमो : दिवंगत कोल व्यवसायी मनोज ¨सह की विधवा मनीषा ¨सह के फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल आवास में भीषण डकैती की घटना को अंजाम देकर नकाबपोश अपराधियों ने पूरे बेरमो कोयलांचल में सनसनी फैला दी थी। यह घटना बीते 19 सितंबर की रात्रि की थी। तब 15 नकाबपोश सशस्त्र अपराधियों ने चंद्रपुरा थाना अंतर्गत ढोरी खास स्थित एलसीएच क्वार्टर में रिवाल्वर की नोक पर गृहस्वामिनी व उनकी 13 वर्षीय बेटी रिया कुमारी, भतीेजे विवेक कुमार सहित परिजन संजय ¨सह और उनकी पत्नी आदि को बंधक बनाकर 52 हजार रुपये नकदी सहित करीब पांच लाख के जेवरात लूट ली थी। उक्त डाकाकांड के करीब डेढ़ माह का समय बीत जाने के बाद भी चंद्रपुरा पुलिस बदमाशों को दबोच नहीं पाई है।

हालांकि कांड के अनुसंधानकर्ता सह चंद्रपुरा थाना प्रभारी कामता राम ने तब एक सप्ताह के अंदर खुलासे का दावा किया था। तब घटनास्थल का मुआयना करने और गृहस्वामिनी एवं उनकी बेटी का बयान कलमबद्ध कराने को बोकारो एसपी काíतक एस, एसडीपीओ सुभाषचंद्र जाट, पुलिस इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत आदि दलबल के साथ पहुंचे थे। सीआइडी के डीएसपी महेश्वर प्रसाद ¨सह, फॉरेंसिक ¨वग के चंदन कुमार एवं ¨फगर ¨प्रट एक्सपर्ट सह गोमिया के थानेदार आशुतोष कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त डकैती कांड की तहकीकात की थी। भुक्तभोगी मनीषा ¨सह के पति का देहांत गत वर्ष हो गया था। पति के देहांत के बाद वह अपनी बेटी के साथ अपने जेठ संजय ¨सह के मकान से सटे अपने घर में रह रही थी। घटना की रात अपराधियों ने परिजनों को गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर पूरे घर को खंगाला और कीमती सामान लूट लिए। इधर चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तारमी, कल्याणी और ढोरी खास में कालांतर में चोरी, गृहभेदन की घटनाएं भी घटी। अधिकांश मामलों में पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में अब तक नाकाम रही है।

-------------------

ढोरी खास स्थित सीसीएल क्वार्टर में लूट की घटना का खुलासा करने को पुलिस ठोस नतीजे पर पहुंच गई है। पूरे मामले को लेकर अनुसंधान में भुक्तभोगी के परिजन भी जांच के घेरे में है। ¨फगर¨प्रट एक्सपर्ट और फोरेंसिक टीम सहित निकट के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। एक-दो दिन में ही कांड का खुलासा कर लिया जाएगा।

- कामता राम, थाना प्रभारी चंद्रपुरा

chat bot
आपका साथी