विस्थापितों के दर्द दूर करेगा सीसीएल प्रबंधन

संवाद सहयोगी करगली (बेरमो) विस्थापितों के दर्द दूर करने को सीसीएल प्रबंधन तत्पर हो गया है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 09:21 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 09:21 PM (IST)
विस्थापितों के दर्द दूर करेगा सीसीएल प्रबंधन
विस्थापितों के दर्द दूर करेगा सीसीएल प्रबंधन

संवाद सहयोगी, करगली (बेरमो) : विस्थापितों के दर्द दूर करने को सीसीएल प्रबंधन तत्पर हो गया है। ढोरी प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल ने शुक्रवार को अमलो बस्ती जाकर विस्थापितों समस्या सुनी। उन्होंने जमीन के एवज नियोजन, मुआवजा व पुनर्वास की सुविधा देने का वादा किया।

कहा कि सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र की अमलो परियोजना की कोयला खदान के विस्तार के लिए अमलो बस्ती की शिफ्टिग जरूरी है। इस कार्य में सभी विस्थापित सीसीएल प्रबंधन को सहयोग करें। विस्थापितों ने पुनर्वास के लिए रीजनल स्टोर मकोली स्थित बांधटोला को पसंद किया। वहीं, नियोजन व मुआवजा के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई। इसमें पार्षद प्रतिनिधि हेमचंद तुरी सहित बुधन महतो, रामचरण तुरी, सुखदेव तुरी व आकाश ठाकुर को शामिल किया गया। विधायक प्रतिनिधि महेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि अमलो माइंस के विस्तार के लिए सहयोग करने को यहां लोग तैयार हैं। इससे पहले सीसीएल की आरआर पॉलिसी के तहत नियोजन, मुआवजा व पुनर्वास उपलब्ध कराया जाए।

पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हेमचंद तुरी ने कहा कि प्रबंधन विस्थापितों को साथ लेकर खदान संचालित करे। बाहर से मजदूर नहीं मंगाकर स्थानीय लोगों को रोजगार दे। महाप्रबंधक अग्रवाल ने कहा कि विस्थापितों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सीसीएल की आर-आर पॉलिसी के तहत विस्थापितों को अधिकार उपलब्ध कराया जाएगा। विस्थापित परिवार के बालिग व्यक्तियों को पांच डिसमिल जमीन या उसके एवज तीन लाख रुपये दिए जाएंगे। अमलो बस्ती के लोगों को बेहतर स्थल पर तमाम आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराकर बसाया जाएगा। विस्थापितों ने अमलो बस्ती निवासी स्थानांतरित 28 सीसीएल कर्मचारियों को पुन: पुराने कार्यस्थल में नियुक्त करने की मांग की, जिस पर विचार करने का आश्वासन महाप्रबंधक ने दिया।मौके पर पूर्व पार्षद अशोक अग्रवाल सहित मणिलाल जायसवाल, रूपलाल महतो, बीरू तुरी, राजेंद्र महतो, काली ठाकुर, नुनूचंद महतो, रामचंद्र तुरी, विक्की कुमार, पप्पू ठाकुर, संतोष महतो, मदन कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी