दक्षिण पूर्व महाप्रबंधक को गिनाई बोकारो की समस्याएं

बेरमो दक्षिण पूर्व रेलवे जीएम एसके मोहंती ने आद्रा महुदा बांकुड़ा आदि क्षेत्रों का दौरा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 08:58 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 08:58 AM (IST)
दक्षिण पूर्व महाप्रबंधक को गिनाई बोकारो की समस्याएं
दक्षिण पूर्व महाप्रबंधक को गिनाई बोकारो की समस्याएं

बेरमो : दक्षिण पूर्व रेलवे जीएम एसके मोहंती ने आद्रा, महुदा, बांकुड़ा आदि क्षेत्रों का दौरा किया गया। इस दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस आद्रा मंडल संयोजक सुब्रतो डे ने मेंस कांग्रेस के सभी शाखा सचिवों के साथ मिलकर बांकुड़ा स्टेशन में रेलवे जीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें मुख्य रूप से रनिग कर्मचारियों के पीएमसी, छुट्टी और आवधिक रेस्ट के निषेध को खत्म करने, बोकारो लॉबी को यथावत बनाए रखने, बोकारो में गुड्स और कोचिग गाड़ियों में बढ़ोतरी, ट्रेन क्लर्क पद के समर्पण के खिलाफ समीक्षा करने, ट्रैक मैन कर्मचारियों के लिए विभागीय पदोन्नति कोटा और एलडीसीई के तहत जूनियर इंजीनियर बनने के मौके को सुनिश्चित करने, लार्सजेस के अंतर्गत लंबित मामलों का निपटारा करने, स्वैच्छिक अनुरोध पर अंतरमंडलीय स्थानांतरण में हो रहे विलंब को खत्म करने की मांगों को उठाते हुए ज्ञापन सौंपा। डे ने बताया कि बोकारो के सीएंडडब्ल्यू, इलेक्ट्रिक तथा डीजल लोको शेड, परिचालन, एस एंड टी, इंजीनियरिग, कॉमर्शियल, जनरल इलेक्ट्रिक आदि डिपार्टमेंट के कर्मचारियों की परेशानियों तथा बोकारो रेलवे कॉलोनी में व्याप्त समस्याओं पर महाप्रबंधक से विस्तार चर्चा हुई। महाप्रबंधक ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के साथ निपटारा किया जाएगा। खास कर के बोकारो की समस्या को समाधान जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी