खेलकूद से स्वस्थ रहता शरीर

संस जैनामोड़ चास प्रखंड के मानगो फुटबॉल मैदान में स्व. विश्वनाथ मांझी की पुण्यतिथि पर झारख

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 11:25 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:17 AM (IST)
खेलकूद से स्वस्थ रहता शरीर
खेलकूद से स्वस्थ रहता शरीर

संस, जैनामोड़ : चास प्रखंड के मानगो फुटबॉल मैदान में स्व. विश्वनाथ मांझी की पुण्यतिथि पर झारखंड ग्रामीण क्लब की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन झामुमो महानगर उपाध्यक्ष किशोर किस्कू और युवा समाजसेवी महादेव हांसदा ने संयुक्त रूप से किया। टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में एस क्लब संथाली ने एफसी क्लब पचौरा को एक गोल से पराजित किया।

अतिथियों ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलकूद मनोरंजन के साथ शारीरिक तथा बौद्धिक विकास में सहायक है। इससे सेहत स्वस्थ रहता है। टूर्नामेंट को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष राजकुमार हांसदा, सचिव पंकज सोरेन, कोषाध्यक्ष रवींद्र हांसदा, सीताराम, साहेब राम, रवींद्र, दिनेश, जीतलाल, सिकंदर राम, अनिल का सराहनीय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी