23 मई को होगी बोर्ड मीटिंग, जारी होगा वित्तीय परिणाम

23 मई को होगी बोर्ड मीटिंग जारी होगा वित्तीय परिणाम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 07:21 PM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 07:21 PM (IST)
23 मई को होगी बोर्ड मीटिंग, जारी होगा वित्तीय परिणाम
23 मई को होगी बोर्ड मीटिंग, जारी होगा वित्तीय परिणाम

23 मई को होगी बोर्ड मीटिंग, जारी होगा वित्तीय परिणाम

जागरण संवाददाता, बोकारो: स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड सेल निदेशक मंडल की बैठक 23 मई को नई दिल्ली में होगी, जहां कंपनी के उत्पादन-उत्पादकता के साथ चालू वित्तीय वित्तीय वर्ष 2022-23 में बोकारो इस्पात संयंत्र सहित अन्य इकाई में नई परियोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए विचार मंथन किया जाएगा। इस दौरान सेल चेयरमैन सोमा मंडल बीते वित्तीय वर्ष 2021-22 का वार्षिक वित्तीय परिणाम भी जारी करेंगी। सेल को बीते वित्तीय वर्ष 2021-22 में कर पूर्व 13 हजार करोड़ रुपये तो कर के बाद 10 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। मुनाफा का यह आकड़ा और बढ़ सकता था, लेकिन कोयले की कीमत में अप्रत्याशित बढ़ोतरी होने के कारण सेल का वित्तीय संतुलन साल 2021-22 के अंतिम तिमाही जनवरी से मार्च माह 2022 में बिगड़ गया। इससे कंपनी प्रबंधन को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से ढाई से तीन हजार करोड़ रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। इसकी भरपाई के लिए सेल बोर्ड की बैठक में कंपनी के तैयार माल की कीमत में फिर से एक बार इजाफा करने का निर्णय लिया जाएगा।

- ईडी पद की भरपाई होगी पहली प्राथमिकता:

सेल बोर्ड की मीटिंग में प्रबंधन बीएसएल सहित सभी इकाई में अधिशासी-निदेशक के रिक्त पदों की भरपाई के लिए अंतिम निर्णय लेगी। कंपनी में सीजीएम से ईडी का प्रमोशन आर्डर इसी माह जारी किया जाना है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि 23 मई को सेल बोर्ड की बैठक के ठीक बाद 25 व 26 मई को उम्मीदवारों का दो दिवसीय साक्षात्कार अधिशासी निदेशक पद के लिए आयोजित की जा सकती है। साक्षात्कार आनलाइन होगा, जिसके बाद परिणाम की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी। ईडी पद के लिए विभिन्न इकाई के लगभग 58 सीजीएम इंटरव्यू में शामिल होंगे। इनमें 20 से 21 अधिकारियों को ईडी बनाने की योजना सेल प्रबंधन ने की है। बोकारो इस्पात संयंत्र से सीआरएम तीन विभाग के सीजीएम राजन प्रसाद, वित्त विभाग के सीजीएम इंचार्ज सुरेश रंगानी तथा पीपीसी विभाग के सीजीएम अनिल कुमार का ईडी बनना लगभग तय माना जा रहा है।

chat bot
आपका साथी