बीजीएच के कोरोना योद्धाओं को बुधवार से लगेगा टीका

जागरण संवाददाता बोकारो बोकारो जनरल अस्पताल के चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 08:04 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 08:04 PM (IST)
बीजीएच के कोरोना योद्धाओं को बुधवार से लगेगा टीका
बीजीएच के कोरोना योद्धाओं को बुधवार से लगेगा टीका

जागरण संवाददाता, बोकारो : बोकारो जनरल अस्पताल के चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना की वैक्सीन बुधवार 27 जनवरी से दी जाएगी। इस बाबत बोकारो के सिविल सर्जन ने बीजीएच के निदेशक को पत्र लिखकर प्रतिदिन 25 से 30 कोरोना योद्धाओं को टीका देने की बात कही है। वैक्सीन बोकारो के एएनएम ट्रेनिग स्कूल में दी जाएगी। वहां सदर अस्पताल की नर्स को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गई है।

कोरोना काल में मरीजों के सेवा के प्रति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले बोकारो जनरल अस्पताल में लगभग दो सौ चिकित्सक के साथ तीन सौ पारा मेडिकल स्टॉफ कार्यरत हैं। वर्तमान समय में भी बीजीएच के कोविड-19 वार्ड में 12 कोरोना मरीज का इलाज चल रहा है। इन मरीज के साथ बीजीएच आने वाले अन्य मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा का लाभ देने के लिए क्रमवार तरीके से कोरोना का टीका बीजीएच कर्मियों को दिया जा रहा है। इससे अस्पताल की चिकित्सा सेवा श्रमशक्ति के अभाव में प्रभावित नही हो सके। चूंकि कोरोना वैक्सीन लेने वाले चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों को दो से चार दिन तक स्वास्थ्य लाभ लेने की जरूरत हो सकती है।

---------

अब तक 880 लोगों का हो चुका टीकाकरण

जासं, बोकारो : विश्वव्यापी महामारी कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के छठे दिन सोमवार को बोकारो जिले के दो केंद्रों पर 150 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। टीकाकरण केंद्र कैंप-दो एएनएम ट्रेनिग सेंटर में 80 और चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 70 लोगों का टीकाकरण हुआ। टीकाकरण के छठे दिन तक अबतक जिले के 880 लोगों का टीकाकरण कर लिया गया है। सोमवार को एएनएम ट्रेनिग सेंटर में सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. रेणु भारती सहित अस्पताल के अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ।

डॉ. भारती ने कहा कि लोगों में वैक्सीन को लेकर काफी भ्रांतिया है, इसे दूर करने की जरूरत है। हर किसी को टीका लगाना चाहिए। जैसे-जैसे समय बीतता है, डर समाप्त हो जाता है। टीकाकरण को लेकर कई अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं। लेकिन, यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इससे किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट स्वास्थ्य पर नहीं पड़ेगा।

प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. एनपी सिंह ने बताया कि अबतक जितने भी लोगों का टीकाकरण हुआ है, उनके स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। सभी टीकाकरण कराए गए लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

--- अबतक के टीकाकरण पर एक नजर

दिनांक - एएनएम ट्रेनिग सेंटर -- चंदनकियारी सीएचसी 16 जनवरी -- 90 -- 80

18 जनवरी -- 60 -- 80

19 जनवरी -- 70 -- 70

20 जनवरी -- 80 -- 70

22 जनवरी -- 60 -- 70

25 जनवरी -- 80 -- 70

chat bot
आपका साथी