आयुष्मान देगा बेहतर जीवन का वरदान

15 से 30 सितंबर तक मनाए जानेवाले आयुष्मान भारत पखवाड़ा की शुरुआत रविवार को हुई। इस दौरान सेक्टर-5 पुस्तकालय मैदान से सिविल सर्जन कार्यालय तक प्रभात फेरी निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 07:35 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 07:35 PM (IST)
आयुष्मान देगा बेहतर जीवन का वरदान
आयुष्मान देगा बेहतर जीवन का वरदान

जागरण संवाददाता, बोकारो: 15 से 30 सितंबर तक मनाए जानेवाले आयुष्मान भारत पखवाड़ा की शुरुआत रविवार को हुई। इस दौरान सेक्टर-5 पुस्तकालय मैदान से सिविल सर्जन कार्यालय तक प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें स्वास्थ्य विभाग व स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने भाग लिया।

प्रभात फेरी के माध्यम से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का प्रचार-प्रसार किया गया। प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर उपविकास आयुक्त रविरंजन मिश्रा ने रवाना किया। मौके पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन आरोग्य योजना को लांच किया गया है। इस योजना को आयुष्मान भारत के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के तहत सलाना पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। लाभार्थी परिवार इस योजना से जुड़कर सरकारी और निजी अस्पतालों में प्रति वर्ष पांच लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे। इस योजना पर खर्च होने वाली रकम का 60 प्रतिशत केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकार वहन करेगी।

मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अर्जुन प्रसाद, आरसीएच पदाधिकारी डॉ. सेलिना टुडू, डीपीएम प्रदीप कुमार, आरती मिश्रा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी व स्काउट एंड गाइड के सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी