खेलकूद से होता शारीरिक व मानसिक विकास

जागरण संवाददाता बोकारो क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास के बच्चे आज शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 06:37 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 06:37 PM (IST)
खेलकूद से होता शारीरिक व मानसिक विकास
खेलकूद से होता शारीरिक व मानसिक विकास

जागरण संवाददाता, बोकारो : क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास के बच्चे आज शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ खेलकूद के क्षेत्र में भी नए कीर्तिमान स्थापित कर बोकारो का नाम रौशन कर रहे है। विद्यालय द्वारा शैक्षणिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में शामिल होने से बच्चों में शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है। उक्त बातें स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर विधायक बिरंची नारायण ने कही।

विधायक ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल तथा प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान आकर्षक मार्च पास्ट, राजस्थानी नृत्य, योगा ड्रील ऑन महामृत्युंजय मंत्र, फैन ड्रील, मणिपुरी नृत्य, ताइक्वांडासे तथा रोप स्कीपिग का प्रदर्शन विद्यार्थियों ने किया।

राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर पदक पाने वाले छात्रों को पदक, प्रमाणपत्र तथा स्कालरशिप प्रदान की गई। प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता ने खेल के क्षेत्र में राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल के बच्चों की उपलब्धियों की जानकारी दी। इस अवसर पर नीना नारायण आदर्श विद्यामंदिर के प्राचार्य चिन्मय घोष, डीपीएस चास की प्राचार्या नीलकमल सिन्हा, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीला लाल, डॉ. एमके जैन, सुरजीत सिंह, शोभा द्विवेदी, निशा झा, अंजू ठाकुर, अमित कुमार सिंह, रामू गोप, पुरुषोत्तम, इब्राहीम खान, नीरजा कुमार, बसंत कुमार मिश्रा, सुनिता सुमन, विधान दत्ता, संघमित्रा चक्रवर्ती, अनामिका वर्णवाल, प्रभाकर कर्मकार, शांति कुमारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका कृतिका कुमारी, नीरजा कुमार, छात्रा श्रेया जयसवाल, स्नेहा, तान्या साक्षी व राजदीप एवं धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के प्रभारी विजय कुमार ठाकुर ने किया।

chat bot
आपका साथी