साहु मार्केट से नगर निगम ने 251 बोरा पॉलीथिन किया जब्त

चास : चास नगर निगम ने साहु मार्केट स्थित शंभु भंडार नामक गोदाम में छापेमारी कर 251 बोरा पॉलीथिन जब्त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 11:22 PM (IST)
साहु मार्केट से नगर निगम ने 251 बोरा पॉलीथिन किया जब्त
साहु मार्केट से नगर निगम ने 251 बोरा पॉलीथिन किया जब्त

चास : चास नगर निगम ने साहु मार्केट स्थित शंभु भंडार नामक गोदाम में छापेमारी कर 251 बोरा पॉलीथिन जब्त किया है। गोदाम संचालक विश्वनाथ अग्रवाल पर एक लाख रुपये का जुर्माना करते हुए गोदाम को सील कर दिया गया है। नगर निगम ने गुप्त सूचना के आधार पर सिटी मैनेजर सब्बीर आलम के नेतृत्व में छापेमारी कर 251 बोरा पॉलीथिन बरामद किया।

बता दें कि नगर निगम की टीम ने गुरुवार को छापेमारी कर बाईपास रोड स्थित ट्रांसपोर्ट गली से एक ट्रक पॉलीथीन को जब्त किया है। ट्रक पर 120 बोरा पॉलीथिन लदा हुआ है। जब्त ट्रक में पॉलीथिन की कीमत 10 लाख रुपये बताया जा रहा है। वहीं कुछ माह पूर्व भी वैभव होटल के पीछे छापेमारी कर काफी मात्रा में पॉलीथिन को जब्त किया गया था। पूरे झारखंड में पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बावजूद भी चास में धड़ल्ले से पॉलीथिन का प्रयोग किया जा रहा है। नगर निगम के काफी प्रयास के बावजूद पॉलीथिन पर रोक नहीं लग रहा है। छापेमारी अभियान में मुकेश पाठक, अनिल रजवार, चंदन दराद, प्रवीण कुमार, चास थाना पुलिस एवं नगर निगम के जवान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी