झारखंड में भीषण सड़क हादसा, नशे में धुत्त ट्रक चालक ने 2 KM तक 8 को कुचला- 2 की मौत Bokaro News

चास से चंदनकियारी जा रहे ट्रक के चालक ने सोमवार को कहर बरपा दिया। दो किलोमीटर तक लापरवाही के साथ तेज रफ्तार में ट्रक दौड़ाते हुए वाहन चालक ने आठ लोगों को कुचल दिया।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 07:43 AM (IST) Updated:Tue, 20 Aug 2019 07:43 AM (IST)
झारखंड में भीषण सड़क हादसा, नशे में धुत्त ट्रक चालक ने 2 KM तक 8 को कुचला- 2 की मौत Bokaro News
झारखंड में भीषण सड़क हादसा, नशे में धुत्त ट्रक चालक ने 2 KM तक 8 को कुचला- 2 की मौत Bokaro News

चंदनकियारी (बोकारो), जेएनएन। चास से चंदनकियारी जा रहे एक ट्रक के नशे में धुत्त चालक ने सोमवार को कहर बरपा दिया। दो किलोमीटर तक लापरवाही के साथ तेज रफ्तार में ट्रक दौड़ाते हुए वाहन चालक ने आठ लोगों को कुचल दिया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर हैं। ट्रक की चपेट में आए नीचे बाजार निवासी परीक्षित डे (65) और विशु स्वर्णकार (32) की मौत हो गई।

ट्रक ने एक बाइक को ऐसी टक्कर मारी कि उस पर सवार दो युवक दूर जा गिरे और बाइक ट्रक में फंसकर एक किमी तक घिसटती चली। चंदनकियारी चौक पर बाइक ट्रक से अलग हुई। इसके बाद ट्रक चालक ने मंत्री अमर बाउरी के आवासीय कार्यालय के पास गाय को कुचलकर मार दिया। फिर नीचे बाजार में एक पोल में टक्कर मारते हुए चाय की दुकान में घुस गया। घटना में ट्रक चालक व खलासी भी जख्मी हुए हैं।

नीचे बाजार में ट्रक रुका तो लोगों ने चालक व खलासी को पकड़ा। इन दोनों को भी गंभीर चोट लगी थी। इन्हें भी अन्य घायलों के साथ इलाज के लिए भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक संख्या जेएच 09 पी-4819 का चालक चास से चंदनकियारी आ रहा था। वह नशे में था। चंदनकियारी चौक से पहले उसने एसआर पेट्रोप पंप पर डीजल लिया। इसके बाद वह सड़क पर तेजी से वाहन दौड़ाने लगा।

फिर रास्ते में चंदनकियारी की ओर जा रहे बाइक को टक्कर मारी, जिसमें बाइक सवार चास मुफस्सिल के बेलुंजा गांव निवासी प्रकाश रजवार जख्मी हुआ। इसके बाद ट्रक ने उधर से गुजर रहे विशु स्वर्णकार, परीक्षित डे, राहुल रजवार, संजय, धनी बाउरी, छोटन बाउरी व लखी बाउरी को कुचल दिया। फिर नीचे बाजार में धनी बाउरी की चाय की दुकान में जा घुसा। घायलों को बोकारो जनरल अस्पताल उपचार को भेजा गया है।

मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे अस्पताल, घायलों का जाना हाल
चंदनकियारी विधायक सह मंत्री अमर बाउरी सूचना पाकर बीजीएच पहुंचे। एसपी पी मुरूगन, एसडीओ हेमा प्रसाद, चास एसडीपीओ बहामन टुटी भी पहुंचे और घायलों का हाल चिकित्सकों से जाना। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री को घटना की जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्री सहायता निधि से मृतकों के परिजनों को एक-एक  लाख रुपये वघायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।

घायलों का इलाज कराया जा रहा है। बोकारो जेनरल अस्पताल ने राहुल रजवार, धनी बाउरी तथा छोटन बाउरी की हालत गंभीर बताई है। लखी बाउरी और प्रकाश रजवार की स्थिति अति गंभीर है।

chat bot
आपका साथी