अवैध कोयला संग तीन ट्रैक्टर बरामदगी में 16 नामजद, दो को भेजा जेल

सुरही (बेरमो) नवाडीह पुलिस द्वारा सारूबेड़ा जंगल से अवैध कोयले के साथ जब्त तीन ट्रैक्टर माम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 09:46 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 09:46 PM (IST)
अवैध कोयला संग तीन ट्रैक्टर बरामदगी में 16 नामजद, दो को भेजा जेल
अवैध कोयला संग तीन ट्रैक्टर बरामदगी में 16 नामजद, दो को भेजा जेल

सुरही (बेरमो) : नवाडीह पुलिस द्वारा सारूबेड़ा जंगल से अवैध कोयले के साथ जब्त तीन ट्रैक्टर मामले में प्रयुक्त बरामदगी को ले थाने में मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि कोल माइंस एकट के तहत 16 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। मामले में गिरफ्तार पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के वंशी निवासी मनोज महतो, पूरन महतो को पुलिस ने शनिवार को तेनुघाट जेल भेज दिया। शेष आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मामले का अनुसंधान कर रहे एएसआइ भुवनेश्वर प्रसाद ने बताया कि पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के वंशी निवासी अरुण साव, मोहन महतो, बद्री साव, लोचन साव, दीलीप महतो, भुवनेश्वर साव, दर्जी मोहल्ला निवासी, सालउद्दीन अंसारी, मुदसीर अंसारी, मतुल अंसारी, बड़काडीह निवासी समीर मियां पिपराटांड़ निवासी भागीरथ महतो, लहिया निवासी करमान मियां, चोकना उर्फ मुस्तफा एवं बनकटवा के मुमताज अंसारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी