विस्थापितों के नियोजन का उठा मुद्दा

ललपनिया (बेरमो) : ललपनिया स्थित टीटीपीएस के श्यामली गेस्टहाउस में विस्थापित नियोजन कमेटी के सदस्यों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 12:37 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 12:37 AM (IST)
विस्थापितों के नियोजन का उठा मुद्दा
विस्थापितों के नियोजन का उठा मुद्दा

ललपनिया (बेरमो) : ललपनिया स्थित टीटीपीएस के श्यामली गेस्टहाउस में विस्थापित नियोजन कमेटी के सदस्यों की प्रबंधन व प्रशासन के साथ बैठक सोमवार की देर शाम हुई। महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता सनातन ¨सह एवं आवासीय दंडाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा के समक्ष गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद ने विस्थापितों के नियोजन का मुद्दा उठाया। कहा कि वर्ष 1990 में नियोजन कमेटी निर्माण के बाद बहुमत के आधार पर अनुशंसित नीतियों की सूची बनाई गई थी। उसके तहत उक्त कमेटी की अनुशंसा के बिना विस्थापितों की नियुक्ति गलत है। उन्होंने 1990 के पूर्व हुई नियुक्ति से संबंधित जमीन का दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा। विधायक ने 762 विस्थापितों को नियोजन देने के अलावा विभागीय संकल्प के तहत उन विस्थापितों को भी चिह्नित करते हुए नियोजन देने की मांग की, जिनकी परियोजना में थोड़ी सी भी जमीन गई है।

विधायक ने बीते 2009 में चुनाव ड्यूटी के दौरान टीटीपीएस कर्मचारी सोहर मांझी की मृत्यु का मामला उठाया तो उनके आश्रित को शीघ्र ही नियोजन देने का निर्णय हुआ। मौके पर टीटीपीएस के एचओडी अजय पांडेय, पीओ राकेश कुमार ¨सह, सुरेंद्र ¨सह, नियोजन कमेटी के सदस्य धनीराम मांझी, विजय प्रसाद तिवारी, बीरबल मांझी, बाबूचंद बास्के आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी