लीड-पे-रिवीजन मामले में चार घंटे चला सत्याग्रह आंदोलन

ललपनिया (बेरमो) : पे-रिवीजन मामले को लेकर टीटीपीएस के ठेका मजदूरों ने मंगलवार को परियोजना के प्रशासक

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 08:07 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 08:07 PM (IST)
लीड-पे-रिवीजन मामले में चार घंटे चला सत्याग्रह आंदोलन
लीड-पे-रिवीजन मामले में चार घंटे चला सत्याग्रह आंदोलन

ललपनिया (बेरमो) : पे-रिवीजन मामले को लेकर टीटीपीएस के ठेका मजदूरों ने मंगलवार को परियोजना के प्रशासकीय भवन को जामकर सत्याग्रह आंदोलन चलाया। इस दौरान सुबह पाली में ड्यूटी जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को गेट पर ही रोक दिया गया। मजदूरों ने इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मजदूरों के आंदोलन को देखते हुए ललपनिया पुलिस व सीआइएसएफ के जवान भारी संख्या में तैनात किए गए थे। बताया जाता है कि ठेका मजदूर अपनी मांगों को लेकर प्रात: छह बजे झंडा बैनर के साथ प्रशासकीय भवन पहुंच गए थे और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्य गेट को जाम कर दिया। चार घंटे जाम के बाद प्रबंधन के आग्रह पर आंदोलनकारियों के साथ वार्ता की गई। जीएम सनातन ¨सह की उपस्थिति में ठेकेदार मजदूर यूनियन और प्रबंधन के बीच हुई वार्ता में जीएम ने यूनियन के महासचिव इफ्तेखार महमूद से कहा कि पे-रिवीजन मामले में जो पूर्व में समझौता हुआ है उसे कुछ तकनीकी कारणों से लागू नहीं किया जा सका। इस मामले से टीवीएनएल मुख्यालय को अवगत कराया गया है। बीस दिनों के भीतर मामले का निष्पादन करा लिया जाएगा। यूनियन के महासचिव महमूद ने प्रबंधन के इस आग्रह को स्वीकार करते हुए कहा कि 20 दिनों के भीतर मजदूरों के पे-रिवीजन मामले का समाधान नहीं हुआ तो यूनियन इसके खिलाफ पुन: जोरदार आंदोलन करेगी। वार्ता में प्रबंधन की ओर से जीएम के अलावा एचआर हेड एके पांडेय, संपदा अधिकारी सुरेंद्र सिह, कार्मिक पदाधिकारी सुखदेव महतो, आरके ¨सह, यूनियन के महासचिव महमूद, समीर कुमार हलधर, जगेश्वर शर्मा, इसराइल अंसारी, मुकुंद साव, गेंदो केवट, वीरबल हांसदा सहित गोमिया अंचल पुलिस निरीक्षक अनूप करकेट्टा, थाना प्रभारी त्रिलोचन तमसोय व सीआइएसएफ के अधिकारी थे। वार्ता के बाद यूनियन ने आंदोलन वापस लेने की घोषणा की।

chat bot
आपका साथी