उच्च योग्यताधारी को मिलेगी प्राथमिकता

नावाडीह (बेरमो) : प्रखंड के तीन आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अर्चना ¨

By Edited By: Publish:Thu, 05 May 2016 01:03 AM (IST) Updated:Thu, 05 May 2016 01:03 AM (IST)
उच्च योग्यताधारी को मिलेगी प्राथमिकता

नावाडीह (बेरमो) : प्रखंड के तीन आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अर्चना ¨सह की अध्यक्षता में आमसभा आयोजित कर सेविका-सहायिका का चयन किया गया। सीडीपीओ ने कहा कि सेविका, सहायिका पद के लिए वैसे महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जो उच्च योग्यताधारी हो साथ ही केंद्र के अन्तर्गत पोषक क्षेत्र की बहू जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच हो का चयन किया जाना है। बताया कि सेविका पद के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक व सहायिका पद के लिए साक्षर होना आवश्यक है। सेविका का मुख्य कार्य नौनिहालों को स्कूल पूर्व शिक्षा देना है। सहायिका की जिम्मेदारी बच्चों को केंद्र तक लाना, केंद्र व बच्चों की साफ-सफाई करना एवं पौष्टिक भोजन पका कर खिलाना है। इससे पूर्व चपरी पंचायत के बड़कीबेड़ा लघु आंगनबाडी केंद्र के लिए सेविका, ढोगापानी में सहायिका एवं बिरनी पंचायत में रिक्त सहायिका पद के लिए योग्य अभ्यर्थी का चयन किया गया। मौके पर प्रमुख पूनम देवी, विधायक प्रतिनिधि जयलाल महतो, मुखिया कौशल्या देवी, महिला पर्यवेक्षका संध्या सिन्हा, शिक्षक दुर्गा प्रसाद साहु, एएनएम गायत्री देवी, वीणा देवी, कुंती देवी, जयनाथ महतो, ममता देवी, राधा देवी आदि मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी