जिले को पोलियोमुक्त बनाने की कवायद

बोकारो : स्वास्थ्य विभाग की जिला टास्क फोर्स की बैठक डीडीसी अर¨वद कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस दौर

By Edited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 09:42 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 09:42 PM (IST)
जिले को पोलियोमुक्त बनाने की कवायद

बोकारो : स्वास्थ्य विभाग की जिला टास्क फोर्स की बैठक डीडीसी अर¨वद कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान 21 फरवरी से चलनेवाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान, तंबाकू निषेध अधिनियम एवं एनआरएचएम की समीक्षा की गई।

डीडीसी ने कहा कि जिले को पोलियो मुक्त बनाने की दिशा में गंभीरता से प्रयास करना होगा। यह एक सामूहिक जवाबदेही है। उन्होंने तंबाकू निषेध अधिनियम को सख्ती से लागू करने की बात कही। कहा कि इसके लिए विभाग को जो भी सहयोग जिला प्रशासन से चाहिए, वह किया जाएगा।

डीडीसी ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) को और अधिक कारगर बनाने पर जोर दिया। कहा कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिले, इसके लिए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों को ईमानदारी के साथ प्रयास करना होगा।

सिविल सर्जन डॉ. जेसी दास ने बताया कि 21 फरवरी से राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की जाएगी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष आयु तक के 3.54 लाख बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए पूरे जिले में 1976 बूथ बनाए जाएंगे। अभियान को सफल बनाने के लिए 4153 कर्मियों को तैनात किया गया है।

21 फरवरी को प्रत्येक बूथ जबकि 22-23 फरवरी को घर-घर जाकर पोलियोरोधी खुराक दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बेरमो प्रखंड में 42835, चंदनकियारी में 42310, चास में 141849, गोमिया में 40726, जरीडीह में 18586, कसमार में 14847, नावाडीह में 30398 एवं पेटरवार प्रखंड में 23317 बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर एसीएमओ डॉ. सुनील उरांव, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अर्जुन प्रसाद, जिला मलेरिया पदाधिकारी अनिल पोद्दार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. बीपी गुप्ता, डॉ. सेलिना टुडू सहित एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी