बूंदियाटांड़ ने चंद्रा को हराया

जासं, बोकारो: चंदनकियारी प्लेट ग्रुप फुटबॉल लीग मैच सोमवार को स्टार क्लब बूंदियाटांड़ व न्यू शिव शक्त

By Edited By: Publish:Mon, 30 Mar 2015 08:51 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 08:51 PM (IST)
बूंदियाटांड़ ने चंद्रा को हराया

जासं, बोकारो: चंदनकियारी प्लेट ग्रुप फुटबॉल लीग मैच सोमवार को स्टार क्लब बूंदियाटांड़ व न्यू शिव शक्ति क्लब चंद्रा के बीच खेला गया। इसमें स्टार क्लब ने न्यू शिव शक्ति क्लब को एक गोल से हरा दिया। स्टार क्लब बूंदियाटांड़ के शक्ति ने मैच के 32 वें मिनट में एक गोल दागा। दूसरा मैच सिदो-कान्हू क्लब और नागरा के बीच खेला गया। इसमें सिदो-कान्हू क्लब ने नागरा को 3-0 गोल से हरा दिया। महेद्र ने 22 वें मिनट में पहला, भवेश ने 28 वें मिनट में दूसरा व काली ने 36 वें मिनट में तीसरा गोल किया। मैच का संचालन रेफरी निर्मल मांझी, रवीन्द्र पांडेय, हीरा लाल व इंद्रजीत ने किया। मौके पर सतीश किस्कू, अजय, मनोहर, नेपाल आदि उपस्थित थे।

----------------

जीवन में खेलकूद जरूरी

बोकारो: झारखंड शिक्षा परियोजना बोकारो की समावेशी शिक्षा अंतर्गत जैप चार ग्राउंड सेक्टर 12 में निश्शक्त बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि डॉ.पन्नालाल अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद जीवन का अभिन्न अंग है। इससे शरीर का संपूर्ण व्यायाम होता है। यह अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। इससे नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। बच्चों ने 100 मीटर, 200 मीटर, 100 मीटर के अलावा शाटपुट प्रतिस्पद्र्धा में भाग लेकर अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया। मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आशीष कुमार, समावेशी शिक्षा प्रभारी एसबी पांडेय, रिसोर्स शिक्षक ललिता कुमारी, अनिता कुमारी, डॉ.सचिन, स्नेहलता, लाल बाबू सिंह, सिम्मी कुमारी, रीता कुमारी आदि थे।

chat bot
आपका साथी