जेल भेजने की धमकी

जासं, बोकारो : फैमिली काउंसिलिंग सेंटर में रविवार को आठ मामलों की सुनवाई हुई। नए मामले में चास थाना

By Edited By: Publish:Mon, 24 Nov 2014 03:47 AM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 08:26 PM (IST)
जेल भेजने की धमकी

जासं, बोकारो : फैमिली काउंसिलिंग सेंटर में रविवार को आठ मामलों की सुनवाई हुई। नए मामले में चास थाना निवासी सुनील मिश्रा के पिता सेंटर में उपस्थित हुए और कहा कि उनकी बहू दिल्ली से भाग कर मायके आ गयी है। प्रताड़ना मामले में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दे रही है। वह मायके से ससुराल नहीं आना चाहती। जिसकी वजह से हमेशा परिवार में तनाव व्याप्त है।

माराफारी थाना निवासी अब्दुल ने कहा कि उनका विवाह वर्ष 2006 में हुआ था। पत्नी छह माह से मायके में है। पत्‍‌नी की विदाई चाहते हैं। पुराने मामले में तोपचांची थाना निवासी विजय महली व कुंती देवी के मामले में पारिवारिक सहमति से पूर्व के फैसले को लागू किया गया। चंदनकियारी थाना निवासी फुलटोसी पांच माह बाद अपने पति के साथ ससुराल चली गयी। मामले की सुनवाई के दौरान आनंद जी, आरपी सिंह, पूर्णिमा सिंह, सुनील कुमार डे, मीरा सिन्हा, अमीषा अग्रवाल, शशि लाम्बा, प्रेमा टम्कोरिया, अफरोज राणा, शर्मिला दास, संजय मिश्रा, शकील अहमद उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी