मतदाताओं की मदद करेगा हेल्प डेस्क

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 08:19 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 08:19 PM (IST)
मतदाताओं की मदद करेगा हेल्प डेस्क

बोकारो : धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 24 अप्रैल को होनेवाले मतदान के लिए प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार चास-बोकारो के सभी मतदान केंद्र पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी है जहां बीएलओ मतदाताओं की सहायता करेंगे। ऐसी व्यवस्था पहली बार की गयी है।

पूर्व में लोकसभा चुनाव में प्रत्येक मतदान केंद्र के बाहर विभिन्न दलों की ओर से कैंप लगाया जाता था जहां मतदाताओं को पर्ची दी जाती थी। वहां से पर्ची लेने के बाद ही मतदाता बूथ पर जाकर मतदान करते थे लेकिन अब मतदान केंद्र के बाहर किसी भी पार्टी का कैंप नहीं लगाया जाएगा।

बीएलओ पहले ही मतदाताओं के घर जाकर मतदाता पर्ची पहुंचा चुके हैं। इसके बावजूद कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें पर्ची नहीं मिल सकी है। उनके लिए प्रत्येक बूथ के बाहर हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी है जहां मतदाताओं को पर्ची दी जाएगी। साथ ही उन्हें बूथ का लोकेशन बताया जाएगा। उनकी हरसंभव सहायता की जाएगी।

chat bot
आपका साथी