Jammu Kashmir Weather: फुहार और हवा ने मौसम बनाया सुहाना, 48 घंटों के लिए विभाग ने जारी की ये भविष्यवाणी

जम्मू-कश्मीर में मौसम (Weather in Jammu Kashmir) ने अपना रुख बदला है जिससे आम जन को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक हल्के बादल और बारिश के आसार बने हुए हैं। वहीं शुक्रवार शाम को आई आंधी के चलते लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विभाग ने मौसम को लेकर भविष्यवाणी भी की है।

By Jagran NewsEdited By: Deepak Saxena Publish:Sat, 11 May 2024 08:01 AM (IST) Updated:Sat, 11 May 2024 08:01 AM (IST)
Jammu Kashmir Weather: फुहार और हवा ने मौसम बनाया सुहाना, 48 घंटों के लिए विभाग ने जारी की ये भविष्यवाणी
फुहार और हवा ने मौसम बनाया सुहाना।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। करीब सप्ताह भर से कहर बनकर पड़ रही गर्मी से अगले तीन दिनों तक राहत मिलने की संभावना है। शुक्रवार को दिन में बादल छाए रहने और बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी ने मौसम के मिजाज कुछ बदले हैं। इससे तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई।

13 मई तक छाए रहेंगे हल्के बादल

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार, 13 मई तक हल्के बादल छाए रहेंगे। कई स्थानों पर हल्की वर्षा तो उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के आसार हैं। दिन में बादल छाए रहने के चलते वर्षा के आसार बनने लगे थे, लेकिन धूल भरी आंधी अपने साथ बादल भी ले उड़ी। दोपहर में कुछ देर की की धूल भरी आंधी ने लोगों को खूब परेशान किया।

आंधी से रुकी यातायात सुविधा

सड़कों पर चलने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी।कुछ देर के लिए सड़कों पर तेज रफ्तार दौड़ने वाली गाड़ियों को भी अपनी रफ्तार पर अंकुश लगाना पड़ा। दो पहिया वाहन चालकों को तो धूल भरी आंधी के चलते सुरक्षित स्थान पर रुकना पड़ा।

बीते सप्ताह भर से अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा था। आगे भी अगले तीन दिनों तक तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है। श्रीनगर में भी पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा था लेकिन आज सामान्य से नीचे आ गया है।

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: जम्मू से राजौरी की तरफ आ रहा सैन्य वाहन खाई में गिरा, हादसे में दो जवान घायल

शनिवार को बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को वर्षा होने की संभावना है और अगले 48 घंटों तक बादलों के छाए रहने और उससे राहत मिलने का पूर्वानुमान है। बीते सोमवार से लगातार निकल रही तेज धूप के कारण गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया। हर दिन के साथ तापमान बढ़ते हुए 37.2 सेल्सियस तक पहुंच गया था, जिससे गर्मी ने सबको बेहाल करना शुरू कर दिया।

बारिश से मिलेगी लोगों को गर्मी से राहत

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और वर्षा के आसार हैं। अगले 48 घंटों तक मौसम का मिजाज सही रहने का पूर्वानुमान है, जिससे लोगों को रविवार तक गर्मी से राहत मिले रहने की उम्मीद है।

वैष्णो देवी कटड़ा में प्रभावित रही हेलीकॉप्टर सुविधा

वहीं, मौसम के बदले मिजाज के कारण शुक्रवार दोपहर तक वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बाधित रही। उसके बाद मौसम साफ होने पर यह सेवा फिर सुचारु हो पाई। कटड़ा में दोपहर तक आसमान में बादलों का जमघट लगा रहा। इस दौरान करीब एक घंटा तक झमाझम वर्षा भी हुई।

ये भी पढ़ें: Earthquake in Jammu Kashmir: कारगिल में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

chat bot
आपका साथी