Lok Sabha Election 2024: जम्मू संभाग के कर्मियों को तीन दिन की विशेष कैजुअल लीव, छुट्टी के आदेश जारी

Lok Sabha Election 2024 आगामी 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट पर चुनाव होने हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान कश्मीर घाटी में काम कर रहे जम्मू संभाग के कर्मचारियों को तीन दिन की कैजुअल लीव दिए जाने को मंजूरी दी गई। उधमपुर लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव के अंतर्गत कर्मियों को को 18 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक विशेष कैजुअल लीव दी जाएगी।

By satnam singh Edited By: Prince Sharma Publish:Wed, 17 Apr 2024 11:19 AM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2024 11:19 AM (IST)
Lok Sabha Election 2024: जम्मू संभाग के कर्मियों को तीन दिन की विशेष कैजुअल लीव, छुट्टी के आदेश जारी
Lok Sabha Election 2024: जम्मू संभाग के कर्मियों को तीन दिन की विशेष कैजुअल लीव

राज्य ब्यूरो, जम्मू। Jammu Kashmir Lok Sabha Election: जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव के दौरान कश्मीर घाटी में काम कर रहे जम्मू संभाग के कर्मचारियों को तीन दिन की विशेष कैजुअल लीव दिए जाने को मंजूरी दी गई है।

सामान्य प्रशासनिक विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के तहत उधमपुर लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव के तहत कर्मचारियों को 18 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक विशेष कैजुअल लीव दी जाएगी।

जम्मू संसदीय सीट के लिए 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए कर्मचारियों को 25 अप्रैल से लेकर 27 अप्रैल तक तीन दिन की विशेष कैजुअल लीव दी जाएगी। अनंतनाग- राजौरी संसदीय सीट के लिए 7 मई को होने वाले चुनाव के लिए 6 में से लेकर 8 मई तक तीन दिवसीय विशेष कैजुअल लीव दी जाएगी।

मतदान केंद्रों पर मताधिकार का कर पाएंगे इस्तेमाल

वहीं कश्मीर में तैनात विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं को वोट डालने के लिए तीन दिन की छुट्टी देने का फैसला किया गया है। इसे लेकर भी आदेश जारी कर दिए गए हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग के आयुक्त सचिव संजीव वर्मा ने कैजुअल लीव देने का आदेश जारी किया। ये कर्मी श्रीनगर, बारामुला और अनंतनाग पर उनके मतदान करने के लिए बनाए विशेष मतदान केंद्रों पर मताधिकार का इस्तेमाल कर पाएंगे।

कश्मीरी हिंदुओं को भी मिलेगी छुट्टी

इस समय कश्मीर में नौकरी कर रहे विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं को सात मई को अनंतनाग-रियासी सीट के मतदान के लिए छह से आठ मई तक छुट्टी मिलेगी।13 मई को श्रीनगर संसदीय सीट के चुनाव के लिए कश्मीर में तैनात विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं को 12 से 14 मई तक छुट्टी दी है।

यह भी पढ़ें- UPSC Result 2024: 'असफलता का स्वाद कई बार चखा...', टॉप 10 में शुमार जम्मू-कश्मीर की बेटी अनमोल राठौड़ ने बताया सक्सेस का राज

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: 'मेरे विधायकों के समर्थन के कारण उमर छह साल तक सीएम', गुलाम नबी ने अब्दुल्ला परिवार पर बोला हमला

chat bot
आपका साथी