Mehbooba Mufti: 'पूरे कश्मीर को जेल में बदल दिया', अनंतनाग-राजौरी में रोड शो के दौरान बोलीं महबूबा मुफ्ती

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने मंगलवार को अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट (Anantnag Rajouri Lok Sabha Seat) से अपना चुनावी प्रचार शुरू किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो थोपी गई चुप्पी अनगिनत गिरफ्तारियों और घाटी में व्याप्त घुटन के माहौल के खिलाफ आवाज उठाएंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के चलते पूरे कश्मीर को जेल में तब्दील कर दिया गया है।

By Deepak Saxena Edited By: Deepak Saxena Publish:Tue, 16 Apr 2024 05:28 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2024 05:28 PM (IST)
Mehbooba Mufti: 'पूरे कश्मीर को जेल में बदल दिया', अनंतनाग-राजौरी में रोड शो के दौरान बोलीं महबूबा मुफ्ती
अनंतनाग-राजौरी में रोड शो के दौरान बोलीं महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)।

पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में बेजुबान लोगों की आवाज उठाने के वादे के साथ पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में एक रोड शो निकाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने इस थोपी गई चुप्पी, बेतरतीब गिरफ्तारियों और यहां व्याप्त घुटन के माहौल के खिलाफ आवाज उठाने के लिए अपना चुनाव अभियान शुरू किया है।

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पुलवामा और शोपियां ने हमेशा हमारा समर्थन किया है और मैंने अपना अभियान यहीं से शुरू किया है। मुझे उम्मीद है कि लोग हमारी आवाज को सफल बनाएंगे, जो जम्मू-कश्मीर के घावों के बारे में बात करती है।

पूरे कश्मीर को जेल में कर दिया तब्दील- महबूबा मुफ्ती

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार और प्रभावशाली गुर्जर नेता मियां अल्ताफ अहमद के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव की घोषणा के बाद से युवाओं को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुफ्ती ने कहा कि पूरे कश्मीर को जेल में तब्दील कर दिया गया है। किसी को भी बात करने की इजाजत नहीं है। चुनाव की घोषणा होने के बाद से गिरफ्तारियों का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

शोपियां में आतंकी हमले के बाद हुई सैकड़ों गिरफ्तारियां- महबूबा मुफ्ती

उन्होंने कहा कि आपने सुना होगा कि हाल ही में आतंकवादियों ने शोपियां में एक पर्यटक गाइड को गोली मार दी, जो एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप सैकड़ों युवाओं को गिरफ्तार करेंगे और उन्हें सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत डाल देंगे।

सब सामान्य तो ये अनियंत्रित गिरफ्तारियां क्यों- महबूबा मुफ्ती

मुफ्ती ने कहा कि स्थिति शोपियां और पुलवामा जिले के लिए अनोखी नहीं है। यह केवल पुलवामा और शोपियां जिलों के बारे में नहीं है, यह माहौल पूरे कश्मीर में फैल गया है। अगर वे दावा कर रहे हैं कि सब कुछ सामान्य है तो ये अनियंत्रित गिरफ्तारियां क्यों?

7 मई को तीसरे चरण में होगा मतदान

पीडीपी अध्यक्ष के साथ उनकी पार्टी के युवा अध्यक्ष और श्रीनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार वहीद पारा भी थे। उन्होंने कहा कि वहीद यहां मेरे साथ है। उसने पिछले कुछ वर्षों में सब कुछ सहा है। मुझे लगता है कि वह कश्मीर और उसके लोगों और उसके युवाओं के साथ जो हो रहा है, उसे दर्शाता है। अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होना है।

ये भी पढ़ें: Jammu News: उमर को भाजपा की विचारधारा से नहीं बल्कि उपेक्षा पर एतराज, सज्जाद लोन ने NC पर बोला हमला

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Politics: चिनाब क्षेत्र में आतंक नहीं, शांति व सुरक्षा के लिए होगा मतदान; लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

chat bot
आपका साथी