इस तरह के लड़कों से रहें जरा बचके, झूठ बोलने में होते हैं माहिर

हमें पता ही नहीं चल पाता है कि सामने वाला झूठ बोल रहा है या सही। यह समस्‍या बहुत ही आम है, मगर घबराने की जरूरत नहीं। एक नए अध्‍ययन में सामने आया है कि किस तरह के लोगों से बच कर रहें।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Mon, 05 Dec 2016 11:59 AM (IST) Updated:Mon, 05 Dec 2016 01:00 PM (IST)
इस तरह के लड़कों से रहें जरा बचके, झूठ बोलने में होते हैं माहिर

हम में से बहुत ही कम लोग होंगे जो ईमानदारी से दावा कर सकते हैं वो कभी झूठ नहीं बोलते और हम हर बात के लिए किसी का लाई-डिटेक्टर टेस्ट भी नहीं करा सकते। तो आखिर कैसे पता लगाएं कि सामने वाला झूठ बोल रहा है या सच? इस चक्कर में कई बार हम किसी के झांसे में आ जाते हैं और धोखे का शिकार हो जाते हैं। यह समस्या बहुत ही आम है, मगर घबराने की जरूरत नहीं।

एक नए अध्ययन में यह पता चला है कि किस तरह के लोग झूठ बोलने में माहिर होते हैं और इस बारे में जानकर यंग, सिंगल व गुस्से में दिखने वाले लड़कों को निराशा हाथ लग सकती है। जी हां, दरअसल इस अध्ययन के मुताबिक, जो यंग व सिंगल लड़के होते हैं और जो अक्सर गुस्से में दिखते हैं उनके झूठ बोलने की आशंका ज्यादा होती है। ऑस्ट्रेलिया के कर्टिन यूनिवर्सिटी द्वारा यह अध्ययन 3, 349 अमेरिकी लड़कों पर किया गया।अध्ययनकर्ताओं ने यह पता लगाने की कोशिश की क्या किसी की सामाजिक-आर्थिक स्थिति और झूठ बोलने की आदत के बीच कोई संबंध है और पाया कि झूठ बोलने वालों में ज्यादातर यंग, अनमैरिड व कम पढ़े-लिखे थे।

इस तरह की लड़कियां भी होती हैं झूठी

अब लड़कों को इतना भी ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सिर्फ वो ही नहीं बल्कि लड़कियां भी झूठ बोलती हैं। तो ऐसे में उनके लिए भी उपाय है, वो भी जान सकते हैं कि किस तरह की लडकियां उनके लिए परफेक्ट हैं, किन पर वो यकीन कर सकते हैं। अध्ययन से यह पता चला है कि यंग व मैरिड लड़कियां जो कम पढ़ी लिखी होती हैं और ज्यादा कमाती हैं वो ज्यादा झूठ बोलती हैं। वहीं अगर आपको ईमानदार साथी की तलाश है तो इसके लिए 70 साल से ज्यादा उम्र की महिलाएं बेस्ट हैं, उनसे आप दिल खोलकर बातें कर सकते हैं। अध्ययन के मुताबिक, इस उम्र की महिलाएं न के बराबर झूठ बोलती हैं।

वहीं मुख्य अध्ययनकर्ता आर्क वूडसाइड ने 'हफिंगटन पोस्ट' से बातचीत में एक बहुत ही दिलचस्प बात कही। उन्होंने कहा कि हम में ज्यादातर को यही लगता है कि हम खुद को बहुत अच्छे से समझते हैं, मगर ऐसा होता नहीं है और यही हम सभी के लिए सबसे बड़ा झूठ हो सकता है।

यह भी पढ़ें- इन चीजों को खानें में करें शामिल और जीतें घरवालों का दिल

यह भी पढ़ें- पुरुष जरूर करें ये काम वरना महिलाओं से खा सकते हैं धोखा!

chat bot
आपका साथी