ऊन से डेकोरेटिव लाइट्स बनाने के सीखें तरीके

बाजार में ढेरों चीजें होती हैं, जिन्हें देखने के बाद ख्‍याल आता है कि ये तो घर में आसानी से बन जाएंगी, मगर इन्‍हें बनाने का तरीका नहीं आता।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Wed, 28 Dec 2016 03:41 PM (IST) Updated:Thu, 29 Dec 2016 12:34 PM (IST)
ऊन से डेकोरेटिव लाइट्स बनाने के सीखें तरीके

आधुनिकता की दौड़ में भले ही हमने बहुत से काम करने छोड़ दिए हों लेकिन आज भी घर में दादी-नानी बच्चों के लिए स्वेटर तो बुनती हैं। ऐसे में घर में बची हुई ऊन भी मिल जाती है। थोड़ी सी क्रिएटिविटी से इससे ढेरों चीजें बन सकती हैं। इससे आप नाइट लैंप्स, लैंप शेड्स जैसी कई चीजें बना सकती हैं। सीखिए कुछ ऐसी ही डेकोरेटिव लाइट्स बनाना।

1- इसके लिए आपको ग्लू, ऊन और गुब्बारे की जरूरत होगी। गुब्बारा उतना ही बड़ा लें, जितना बड़ा लैंप शेड या लाइट्स बनाना चाहती हों।
2- इसके बाद आप गुब्बारे को फुला लें। एक बोल में ग्लू डालें और उसमें ऊन को भिगो लें। फिर भीगी हुई ऊन को गुब्बारे पर लपेटें। ऐसा तब तक करें, जब तक गुब्बारा पूरी तरह से ढक न जाए।
3- इसके बाद गुब्बारे को कम से कम 1 घंटे के लिए छोड़ दें, फिर धीरे से गुब्बारे की हवा निकाल दें। आप की यार्न बॉल तैयार है।
4- अब आप इसमें लाइट्स फिट करें। हैंग करना हो तो लंबी चेन लगाएं या फिर एक बल्ब लगा कर नाइट लैंप की तरह इस्तेमाल करें।

सखी फीचर्स

chat bot
आपका साथी