सुखमय हो सफर

क्या आपने भी बनाया है प्रोग्राम इन समर वेकेशन पर घूमने का तो हमारी इन टिप्स से सुखमय हो जायेगा आपका सफर....

By Babita kashyapEdited By: Publish:Wed, 11 May 2016 04:35 PM (IST) Updated:Wed, 11 May 2016 05:02 PM (IST)
सुखमय हो सफर

बच्चों की गर्मियों की समर वेकेशन शुरु हो चुकी है ऐसे में आपने भी कहीं घूमने का प्रोग्राम जरूर बनाया होगा। घूमने के नाम से ही बच्चे बहुत रोमांचित हो जाते हैं तो बड़े भी काफी उत्साहित हो जाते हैं। यात्रा में जाने से पहले हमें बहुत सी तैयारी भी करनी पड़ती है जिससे किसी तरह का कष्टï न उठाना पड़े। तो यात्रा पर जाने से पहले जरूर अपनाये ये टिप्स-

-स्थान का चुनाव करते समय उस स्थान के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें जैसे वहां का मौसम, दूरी, रोड मैप, रहने- ठहरने का स्थान आदि।

- टिकट आरक्षण पहले से ही करवा लें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो, बस, रेल, हवाई जहाज छूटने का समय जरूर नोट करें और निर्धारित समय से पहले पहुँचने की कोशिश करें ।

- यात्रा के समय ले जाने वाले सभी आवश्यक वस्तुओं की सूची बना लें, ताकि कोई जरूरी सामान घर में ही न छूट जाये।

- जरूरी कागजातों जैसे टिकट, पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि कि फोटोकॉपी करवा लें।

- आवश्यकता से अधिक कैश न रखें प्लास्टिक मनी यानि एटीएम कार्ड और क्रेडिट कार्ड का भरपूर प्रयोग करें। उनके अंदर नाम, पता और फोन नंबर की स्लिप रख लें।

- मोबाइल के अलावा की अपने परिचितों के फोन नंबर एक डायरी में नोट कर लें।

- आरामदेह वस्त्र ही साथ लेकर जाये। ज्यादा ढ़ीले या टाइट कपड़े पहनने से असुधिा हो सकती है।

-रोजमर्रा की वस्तुएं जैसे- पेन, माचिस, टॉर्च, मोबाईल चार्जर, साबुन, शैम्पू, गिलास, शेविंग किट, मेकअप किट, चाकू, टूथब्रश, टूथपेस्ट, तौलिया, कंघा आदि जरूर रख लें। प्राय: लोग इन चीजों को रखना भूल जाते हैं ।

- कुछ जरूरह दवाईयां जैसे ऑयोडक्स, विक्स, बुखार तथा दर्दनिवारक गोलियां आदि ले जाना न भूले, इसके अलावा रुई, बैंडेड, एंटीसेप्टिक क्रीम आदि जरूर ले जाये।

- एक छोटी टॉर्च, एक छोटा चाकू और एक छोटा ताला अपने साथ अवश्य रखें, ये यात्रा में बहुत काम आता है।

-यदि पहाड़ी जगह पर जा रहे हैं तो ऊनी कपड़े, जूते, बरसाती और फोल्डिंग छाता अवश्य ले जायें।

- हैंडबैग जरूर कैरी करें जिसमें बच्चों का सामान डालकर हमेशा साथ रखा जा सके।

- जूते चप्पल एक अलग पॉलीथीन में रख लें।

- पर्यटन स्थानों पर खाने पीने का सामान तो मिल जाता है लेकिन फिर भी कुछ नाश्ते का सामान जैसे नमकीन और बिस्कुट अवश्य रख लें।

- अपने हर सूटकेस, अटैची, बैग आदि पर नाम-पते का लेबल अवश्य लगाएं, ताकि खो जाने या दुर्घटना हो जाने पर आपका सामान आसानी से ढूंढ़ा जा सके ।

- सफर पर जाने से दो दिन पहले ही घर की खिड़कियों, दरवाजों की चिटखनियों और तालों की जांच अवश्य कर लें, ताकि घर बंद करते समय कोई दिक्कत न आए।

-यात्रा पर जाने से पहले घर के सभी इलैक्ट्रिक सामान ऑफ कर दें।

- अपने किसी अति विश्वसनीय संबंधी, मित्र या पड़ोसी के पास घर की एक चाबी रखकर जाएं, ताकि आपकी अनुपस्थिति में वह घर की देखभाल करता रहे। आपके पीछे पानी, बिजली आदि में कोई खराबी आए तो वक्त पर ठीक करा सके ।

- जाते समय खिड़कियों, दरवाजों के परदे खींचकर जाएं, ताकि बाहर से पता न चले कि आपका घर खाली है ।

समर ट्रिप: ये वादियाँ ये फ़िज़ाएँ बुला रही हैं तुम्हे...

मनमोहक नजारे पश्चिम बंगाल में समर डेस्टिनेशन के

chat bot
आपका साथी