कड़े फैसलों को लेकर चर्चा में रहने वाले एसपी ऊना ने सड़क पर उतरकर इस तरह हटाया अतिक्रमण, देखिए तस्‍वीरों में

पुलिस अधीक्षक ऊना दिवाकर शर्मा शनिवार को आइएसबीटी ऊना बस अड्डे के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था देखने खुद सड़क पर उतर आए।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 30 Nov 2019 02:28 PM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 02:47 PM (IST)
कड़े फैसलों को लेकर चर्चा में रहने वाले एसपी ऊना ने सड़क पर उतरकर इस तरह हटाया अतिक्रमण, देखिए तस्‍वीरों में
कड़े फैसलों को लेकर चर्चा में रहने वाले एसपी ऊना ने सड़क पर उतरकर इस तरह हटाया अतिक्रमण, देखिए तस्‍वीरों में

ऊना, जेएनएन। पुलिस अधीक्षक ऊना दिवाकर शर्मा शनिवार को आइएसबीटी ऊना बस अड्डे के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था देखने खुद सड़क पर उतर आए। इस दौरान उन्होंने ऊना के नए बस अड्डे से लेकर पुराने बस अड्डे तक दुकानदारों की ओर से किए गए अतिक्रमण व बेतरतीब खड़े वाहनों को फुटपाथ से हटाने का आग्रह किया। इस दौरान एसपी ने दुकानदारों के हाथ जोड़कर खड़े दिखाई दिए।

हैरत की बात रही कि एसपी दिवाकर शर्मा जहां खुद दुकानदारों की ओर से किए गए अतिक्रमण को हटाते नजर आए। उन्होंने सड़क किनारे रखे साइन बोर्डों को स्वयं  हटाया। वहीं दुकानदारों के भविष्य में अतिक्रमण न करने के लिए हाथ जोड़ते भी नजर आए। उन्होंने दुकानदारों से इस दिशा में पूर्ण सहयोग करने का आग्रह किया। इस मौके पर उनके साथ एसपी विनोद धीमान, डीएसपी अशोक वर्मा सहित पुलिस टीम मौजूद रही। इस दौरान पुलिस जवानों ने भी दुकानदारों के सामान को हटाया व चेतावनी भी दी।

chat bot
आपका साथी