दो साल में ही टूट गई सड़क, लोगों में रोष

सरकारी मिडिल स्कूल से लग दीदीया सड़क की बदहाली पर कोई तरस नहीं खा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 04:07 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 04:39 PM (IST)
दो साल में ही टूट गई सड़क, लोगों में रोष
दो साल में ही टूट गई सड़क, लोगों में रोष

संवाद सूत्र, भरवाई : सरकारी मिडिल स्कूल से लग दीदीया सड़क की बदहाली पर कोई तरस नहीं खा रहा। सरकार व प्रशासन की अनदेखी से सड़क इस कदर टूट चुकी है कि वाहनों की बात अलग, पैदल चलना भी नामुमकिन है। हैरत की बात यह है कि निर्माण के बाद दो साल के भीतर ही सड़क ऐसे टूट चुकी है कि मानों इस सड़क को बने हुए कई दशक का समय गुजर गया हो। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद तो यह सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि इस पर चलना मानों खड्ड पर चलना हो। सड़क की सोलिग भी उखड़ चुकी है।

गांव निवासी कुलदीप सिंह राणा ने लोक निर्माण विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा बरसात के बाद सर्दी का मौसम भी खत्म होने को है लेकिन लोक निर्माण विभाग न तो इस सड़क की मरम्मत करवा रहा रहा है और न ही इसे थोड़ा बहुत सुधारने का प्रयास कर रहा है। 70.57 लाख से बनी इस सड़क का दो साल के भीतर टूट जाना कई सवाल खड़े करता है। इसमें घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। इस रास्ते से हर रोज कई लोग सफर करते हैं। एक-दो बार तो वह खुद दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचे हैं। इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जीएस राणा ने कहा सड़क की जल्द मरम्मत करवा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी