धौलाधार स्कूल में बताया योग का महत्व

¨चतपूर्णी : धौलाधार एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चलाली (भरवाई) में विद्यार्थियों को योग शिक्षा का महत्व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 07:26 PM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 07:26 PM (IST)
धौलाधार स्कूल में बताया योग का महत्व
धौलाधार स्कूल में बताया योग का महत्व

¨चतपूर्णी : धौलाधार एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चलाली (भरवाई) में विद्यार्थियों को योग शिक्षा का महत्व बताया गया। प्रधानाचार्य मनोज शर्मा ने बताया कि योग हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। योग शारीरिक, मानसिक व आत्मिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। योग के माध्यम से आध्यात्मिक अनुभूति का भी आभास होता है, जिससे हमारा जीवन सकारात्मक ऊर्जा व तनावमुक्त रहता है।

----------------------

पशु चिकित्सालय खोलने की मांग

¨चतपूर्णी : क्षेत्र की नारी पंचायत के लोगों ने पशु चिकित्सालय खोलने की मांग प्रदेश सरकार से की है। गांववासियों राजेश कुमार, अश्विनी टाक, सुदेश कुमार, अनूप शर्मा, राजेंद्र ¨सह, विपिन और राहुल ने बताया कि गांव में अधिकतर लोगों ने पशु रखे हैं, लेकिन चिकित्सालय न होने के कारण बीमार पशुओं को चार से छह किलोमीटर दूर ले जाना पड़ता है। पशुओं के गर्भाधान के टीके लगवाने में भी उन्हें भारी समस्या पेश आती है। उन्होंने बताया कि पूर्व में पंचायत के पशु चिकित्सालय मंजूर हुआ था, लेकिन खुल नहीं पाया। लोगों ने मांग की है कि जनहित में चिकित्सालय का निर्माण किया जाए।

chat bot
आपका साथी