अवैध खनन के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस

हरोली कांग्रेस ने स्वां नदी में हो रहे अवैध खनन के विरोध में प्रदर्शन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 08:55 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:14 AM (IST)
अवैध खनन के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस
अवैध खनन के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस

जागरण संवाददाता, ऊना : हरोली कांग्रेस ने स्वां नदी में हो रहे अवैध खनन के विरोध में प्रदर्शन किया है। कहा खनन माफिया स्वां का सीना छलनी करके सैकड़ों की संख्या में टिप्पर भरकर पड़ोसी राज्यों को भेज रहा है। इस मामले में पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। बुधवार को हरोली के पंडोगा बैरियर पर कांग्रेस की ओर से किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान कई रेत से भरे टिप्परों को रोककर चालकों को चेतावनी भी दी गई। हरोली विधानसभा के तहत पड़ते गांव पंडोगा में विनोद कुमार बिट्टू पूर्व प्रधान ब्लॉक कांग्रेस हरोली की अगुआई में अवैध खनन के विरोध में समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। सड़क पर रेत से भरे टिपरों को रोका। सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

----------------

भाजपा सरकार को कोसा

प्रदेश कांग्रेस सचिव रणजीत राणा और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद बिट्टू ने कहा जिन मुद्दों के बल पर मौजूदा सरकार ने चुनाव लड़ा है, आज उन्हीं मुद्दों को पीछे धकेल दिया गया है। खनन माफिया को शह दी जा रही है। जिस दिन से भाजपा सरकार बनी है, उसी दिन से अवैध खनन हो रहा है । स्वां में जगह-जगह रेत के ढेर लगाए जा रहे हैं जो अवैध हैं। जेसीबी द्वारा स्वां का सीना छलनी किया जा रहा है। स्वां के तटबंध को भी जगह-जगह से तोड़ दिया गया है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह सिर्फ सांकेतिक प्रदर्शन था, अगर भाजपा सरकार ने खनन माफिया पर तुरंत एक्शन नहीं लिया तो कांग्रेस इस सारे मुद्दे को जनआंदोलन का रूप देगी और जगह-जगह प्रदर्शन करेगी।

----------

प्रदर्शन में ये हुए शामिल

इस प्रदर्शन में पूर्व प्रदेश सचिव रणजीत सिंह राणा, प्रधान हंसराज, प्रधान मुनीश कंग, प्रधान नंद लाल, प्रधान जगरूप सिंह, उपप्रधान अश्वनी दत्ता, उपप्रधान मेजर सिंह, उपप्रधान संदीप कुमार, अमित ठाकुर, रणदेव सिंह काकू, सुभाष बाशा, मेहताब ठाकुर, सच्च ठाकुर, नंदलाल, प्रमोद कुमार, कमलजीत सिंह, रजनीश कंवर, संजय ठाकुर, केवल भदौड़ी, सरवन बबलू, दिनेश शर्मा, प्रीतम सिंह, शेर सिंह, अनुज कुमार, विजय कुमार, रविन्द्र सैनी, किशन राणा, राज कुमार, निर्मल सिंह, हनी पंडोगा, तरलोचन सिंह शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी