लमलेहड़ा स्कूल में बच्चों का स्वास्थ्य जांचा

विकास खंड ऊना के तहत पड़ते गांव मलाहत को संपूर्ण स्वच्छ बनाने के लिए पंचायत संपूर्ण स्वच्छता अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 07:11 PM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 07:11 PM (IST)
लमलेहड़ा स्कूल में बच्चों का स्वास्थ्य जांचा
लमलेहड़ा स्कूल में बच्चों का स्वास्थ्य जांचा

संवाद सहयोगी, ऊना : नेशनल हेल्थ मिशन के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राजकीय माध्यमिक पाठशाला लमलेहड़ा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीएचसी हरोली की टीम ने हिस्सा लिया। चिकित्सकों ने छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों में जन्मजात रोग, नेत्र, चमड़ी, कुपोषण, शरीरिक एवं मानसिक विकास में कमी की जांच की। डा. बनीता और उनकी टीम में सोनिका और बिदू ने बच्चों का स्वास्थ्य जांचा और उन्हें इन रोगों में बचाव की भी जानकारी दी। चिकित्सकों ने कहा कि बच्चों को सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। रोगों के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है, जिसमें इनके लक्षण दिखने पर तुरंत उपचार लिया जा सके। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन की ओर से हेडमास्टर कुलदीप सिंह, बोधराज और सुष्मा देवी ने स्वास्थ्य टीम का सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी