Move to Jagran APP

Himachal News: मुख्यमंत्री ने किया लाहुल स्पीति का दौरा, सीएम सुक्खू खुद फील्ड में जाकर करवा रहे प्रत्याशी तय

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu Kyelang Visit) रविवार को लाहुल स्पीति के केलंग में पार्टी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे। विधानसभा उपचुनाव में पार्टी का चेहरा तय करने की दृष्टि से सीएम सुक्खू का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री हमीरपुर के बड़सर जा सकते हैं। कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद ही टिकट पर फैसला हो पाएगा।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Published: Sun, 28 Apr 2024 11:21 AM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2024 11:21 AM (IST)
Himachal News: मुख्यमंत्री का आज लाहुल स्पीति दौरा। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, केलंग। (Himachal Hindi News) लाहुल स्पीति की जनता से धोखा करने वाले पूर्व विधायक रवि ठाकुर की जमानत इन चुनाव में जब्त होगी और तब उनको अपनी गलती का एहसास होगा। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने केलंग में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

loksabha election banner

14 महीने में लाहुल स्पीति का तीसरा दौरा

मुख्यमंत्री ने कहा कि 14 महीने में लाहुल स्पीति ऐसा क्षेत्र है जहां वह तीसरी बार आए हैं। आप लोग चुनावों में आपकी भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले नेताओं को सबक सिखाएंगे। 15 अगस्त को जब मैं स्पीति गया था और महिलाओं को 1500 रुपये देने की घोषणा की।

उस दिन रवि ठाकुर मीठी बातें कर रहे थे। जाती बार साथ रहे लेकिन दूसरे दिन ही पैसे लेकर भाजपा को वोट डाला और पंचकूला चले गए। अगले दिन बजट था बहुत सी योजनाएं लाए थे। सभी योजनाओं को अमलीजामा पहनना था लेकिन रवि ठाकुर पंचकूला पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: Himachal News: 'वे कह रहे हैं कि मैं अशुद्ध हूं, बिगड़े शहजादों के...', कंगना का विक्रमादित्‍य सिंह पर जोरदार हमला

बात भाजपा या कांग्रेस की बात नहीं, लोकतंत्र की-सुक्खू

15 करोड़ लेकर अमीर बन गए हैं और अब आपको पैसे बांटने आएंगे, लेकिन लाहुल स्पीति की संस्कृति अपने ईमान को बेचने वाली नहीं है। रवि ठाकुर ने अपने आप को बेच दिया। बात भाजपा या कांग्रेस की बात नहीं, लोकतंत्र की है।

2027 तक प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना-सीएम

जनता की भावना से खिलवाड़ करने वालों को सबक सिखाना है। आप सेवा करने वाले व्यक्ति को विधायक चुनें। आम जनता साथ देगी तो धनबल वाले देखते रह जाएंगे। 2027 तक प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि जल्द टिकट का निर्णय लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Himachal Weather Today: भारी बारिश और बर्फबारी से कटा पांगी का संपर्क, शिमला में ओलावृष्टि; जानें आज का मौसम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.