शिविर में 270 लोगों की आंखों की जांच

गुरुद्वारा संतसागर साहब चलेट (डंगोह खास )में गुरु तेग बहादुरजी को समर्पित सलाना कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुनानक सेवा सोसाइटी ने आंखों का नि:शुल्क शिविर एवं रक्त दान शिविर का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 04:06 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 04:06 PM (IST)
शिविर में 270 लोगों की आंखों की जांच
शिविर में 270 लोगों की आंखों की जांच

संवाद सूत्र, दौलतपुर चौक : गुरुद्वारा संतसागर साहब चलेट (डंगोह खास )में गुरु तेग बहादुरजी को समर्पित सलाना कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुनानक सेवा सोसाइटी ने आंखों का नि:शुल्क शिविर एवं रक्त दान शिविर का आयोजन किया। बाबा मंत ¨सह ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं दी, इसमें 270 लोगों ने आखों का चेकअप करवाया और उन्हें मुफ्त दवाईयां भी वितरित की गईं, इसके इलावा इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 50 यूनिट रक्त जुटाया गया, जो की जरूरतमंदों के काम अ सके। उन्होंने बताया कि इससे पहले शुक्रवार को आरंभ हुए श्री अखंड पाठ साहिब का आरंभ का भोग रविवार को डाला गया। इसके बाद सुबह 10 बजे से दोपहर बाद डेढ़ बजे तक महान कीर्तन दरबार सजा, जिसमें संत महापुरुष, रागी जत्थे एवं कथावाचक ने सैकड़ों की तादाद में उपस्थित संगत को प्रवचनों से निहाल किया। इसमें श्रद्धालुओं के लिए लंगर का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर बीडीसी की पूर्व चैयरपर्सन आशा कौशल, पूनम कौशल, सुदेश, हरदेव ¨सह,अनिल, गुरपाल, सुनील, अनिता कुमारी,अमित व अन्य गण्यमान्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी