आयरन गोली न देने वाले निजी स्कूलों को जारी होंगे नोटिस

आयरन फॉलिक एसिड गोलियां छात्र-छात्राओं को न देने वाले निजी स्कूलों को नोटिस जारी किए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 04:26 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jul 2019 04:55 PM (IST)
आयरन गोली न देने वाले निजी स्कूलों को जारी होंगे नोटिस
आयरन गोली न देने वाले निजी स्कूलों को जारी होंगे नोटिस

जागरण संवाददाता, ऊना : आयरन फॉलिक एसिड गोलियां छात्र-छात्राओं को न देने वाले निजी स्कूलों को नोटिस जारी किए जाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त अरिदम चौधरी ने मंगलवार को कार्यालय में आयोजित बैठक में इस मामले पर कड़ा रुख अपनाया। कहा इस प्रकार के प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों को निजी स्कूलों में लागू न करने वालों की मान्यता रद भी की जा सकती है। सरकारी स्कूलों के साथ-साथ पिछले वर्ष सभी निजी स्कूलों में आयरन फॉलिक एसिड गोलियां विद्यार्थियों को देने का कार्यक्रम शुरू किया गया था लेकिन कुछ निजी स्कूल सही तरीके से इस कार्यक्रम को लागू नहीं कर रहे हैं। बच्चों मेंअनीमिया दूर करने के लिए हर बुधवार को यह दवा खिलाई जाती है। कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों को छोटी गोली दी जाती है, जबकि कक्षा छठी से दसवीं तक के छात्रों को बड़ी गोली खिलाई जाती है। ऐसे में सभी स्कूल यह गोली विद्यार्थियों को देना सुनिश्चित बनाएं। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुखदीप सिद्धू, कांता ठाकुर, महेश राणा, राजीव भारद्वाज, रामकुमार, अश्वनी शर्मा, एसएम कंवर व दीपक कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी