सब्जी विक्रेता को पीटा, नकदी छीनी

बंगाणा में सब्जी विक्रेता पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 05:58 PM (IST)
सब्जी विक्रेता को पीटा, नकदी छीनी
सब्जी विक्रेता को पीटा, नकदी छीनी

संवाद सहयोगी, बंगाणा : बंगाणा में सब्जी विक्रेता पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है। अज्ञात लोगों ने दुकानदार से मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिए व नकदी छीन ली। दुकानदार की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शिकायत में सब्जी विक्रेता रोनी ठाकुर पुत्र राजेंद्र ठाकुर निवासी चपलाह कुटलैहड़ियां ने बताया सोमवार शाम को दुकान बंद करके बंगाणा से अपनी गाड़ी से घर जा रहा था। रास्ते में कुछ अज्ञात तत्वों ने उसकी गाड़ी पर हमला कर दिया। वाहन के शीशे तोड़ दिए। जैसे ही वह कार से बाहर निकला तो तीन-चार लोगों ने उस पर हमला कर दिया। उसके साथ मारपीट की व गाड़ी तथा उसकी जेबों से नकदी निकाल ली और उसके कपड़े भी फाड़ दिए। जब हमलावर उसकी पिटाई कर रहे थे तो उस दौरान बंगाणा की ओर से एक गाड़ी आई, उसकी लाइट पड़ने से हमलावर वहां से भाग निकले। अगर वाहन नहीं आता तो उसके साथ हादसा बड़ा हो सकता था। बंगाणा में सोमवार देर शाम हुई वारदात के बाद लोगों में दहशत है।

स्थानीय पंचायत प्रधान कांता देवी, उपप्रधान श्रीधर शर्मा, पूर्व प्रधान बलवंत ¨सह, बार्ड सदस्य कमल देव, राजकुमार, सतनाम ¨सह, महिन्द्र ¨सह, संजीव कुमार, पूर्व उपप्रधान शेर¨सह, विजय कुमार, बंगाणा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय शर्मा ने जिला पुलिस प्रशासन से जल्द आरोपितों को पकड़ने व कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में पुलिस थाना बंगाणा के प्रभारी प्रकाश चंद शर्मा ने कहा मामले की पड़ताल जारी है। पीड़ित के बयान बयान दर्ज किए हैं।

chat bot
आपका साथी