भ्रांतिया फैलाने पर युवक के खिलाफ शिकायत

बंगाणा उपमंडल के तहत पड़ते लठियाणी गांव के पंचायत सचिव ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ सोशल मीडिया पर अफवाह व भ्रांतियां फैलाने का आरोप जड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 03:49 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 03:49 PM (IST)
भ्रांतिया फैलाने पर युवक के खिलाफ शिकायत
भ्रांतिया फैलाने पर युवक के खिलाफ शिकायत

जागरण संवाददाता, ऊना : बंगाणा उपमंडल के तहत पड़ते लठियाणी गांव के पंचायत सचिव ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ सोशल मीडिया पर अफवाह व भ्रांतियां फैलाने का आरोप जड़ा है। पंचायत सचिव ने मामले की शिकायत पुलिस के पास सौंप दी है। पुष्टि एसपी कर्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने की है। पंचायत सचिव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लठियाणी के एक व्यक्ति ने अपनी फेसबुक आइडी पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें दान करने वालों से आह्वान किया है कि कोई भी व्यक्ति दान न करे, क्योंकि यह राशि पंचायत सचिव द्वारा बनाई गई अमीरों की लिस्ट में जाएगी। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। पंचायत सचिव ने कहा कि यह उनकी छवि को बदनाम करने का प्रयास है।

जांच अधिकारी एएसआइ प्रताप सिंह ने कहा मामले की जांच की जा रही है। उधर डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि बंगाणा पुलिस थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि इस मामले की जांच गंभीरता के साथ की जाए।

chat bot
आपका साथी