24 घंटे में किए सवा तीन सौ चालान

जिले में पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Dec 2020 07:12 PM (IST) Updated:Fri, 18 Dec 2020 07:12 PM (IST)
24 घंटे में किए सवा तीन सौ चालान
24 घंटे में किए सवा तीन सौ चालान

जागरण संवाददाता, ऊना : जिले में पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती कर दी है। दो दिन में लगभग पांच सौ चालान किए गए हैं। इसमें शुक्रवार सुबह तक के आंकड़े देखें तो करीब तीन सौ चालान का मौके पर ही निपटारा करते हुए पुलिस ने करीब 60 हजार से अधिक का जुर्माना भी वसूल किया है।

जिले में अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर द्वारा निर्देश दिए गए थे कि जिले में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे। उनके निर्देश के बाद जिलेभर में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है। वीरवार से शुक्रवार सुबह तक करीब 327 चालान यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के किए गए। इसमें 297 चालान का मौके पर ही निपटारा भी कर दिया गया और जुर्माने के तौर पर 60 हजार 400 रुपये वसूल किए गए।

सबसे अधिक चालान सेफ्टी बेल्ट न पहनने पर 137 किए गए और 63 चालान हेलमेट के बिना दोपहिया वाहन चलाने वालों के किए गए हैं। लापरवाही से वाहन चलाने वाले 17 लोगों के चालान किए गए जबकि इतने ही ट्रैफिक लाइटों का पालन न करने वालों के चालान किए गए हैं। तीन चालान इंश्योरेंस न होने व 13 चालान वर्जित क्षेत्र में वाहन खड़ा करने वालों के किए गए। ट्रिप्पल राइडिग के दो जबकि ओवर स्पीड के 11 वाहन चालाकों के चालान किए गए।

इस दौरान यातायात नियमों की अन्य धाराओं के तहत भी 49 चालान किए गए। देरशाम तक अनुमान के मुताबिक दो दिन में पांच सौ के करीब चालान किए गए हैं। डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर ने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ इस तरह से ही सख्ती जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी