युवाओं की कम संख्या देख भाजयुमो को फटकार

संवाद सहयोगी, अम्ब : हमरीपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने रविवार को उपमंडल अम्ब के नैहरियां गांव में के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 07:48 PM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 07:48 PM (IST)
युवाओं की कम संख्या देख भाजयुमो को फटकार
युवाओं की कम संख्या देख भाजयुमो को फटकार

संवाद सहयोगी, अम्ब : हमरीपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने रविवार को उपमंडल अम्ब के नैहरियां गांव में केंद्र सरकार की कौशल विकास योजना के तहत खुले एक सेंटर का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में युवाओं की कम संख्या को देखकर भाजयुमो को भी खूब खरी -खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की युवाओं के लिए कौशल विकास योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है लेकिन जिस प्रकार इस कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी कम है उससे साफ जाहिर हो रहा है कि भाजयुमो भी युवाओं तक सरकार की इस योजना को नहीं पहुंचा पाया है। रविवार को सांसद अनुराग ठाकुर नैहरियां गांव में कौशल विकास योजना के खुले सेंटर का उद्घाटन करने आए थे। इस दौरान भाजपा के स्थानीय नेताओं के साथ कुछ लोग भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे लेकिन इनकी सं या ज्यादा नहीं थी। अनुराग ने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि देश में दक्ष हाथों की फौज खड़ी करे जोकि न सिर्फ देश व पूरी दुनिया को अपनी सेवाएं दे सके। एक स्नातक डिग्री धारक से ज्यादा तकनीकी रूप से दक्ष युवा कमाई कर सकता है। अगर युवा खाना बनाने, ड्राइ¨वग, प्लं¨बग आदि कार्यों में दक्ष हैं तो उनकी मांग विदेशों में भी होगी। उन्होंने इस योजना के साथ ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने की हिदायत दी। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, पूर्व विधायक बलवीर चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष शाम ¨सह मिन्हास, जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र ¨सह हैप्पी, बीडीसी सदस्य शंभू गोस्वामी, मंडल महामंत्री महेश मेहता, अल्पसं यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बशीर मोह मद, भाजपा नेत्री नर्वदा जसवाल, नैहरियां की प्रधान अरुण लता, रजनी मनकोटिया, बीडीसी सदस्य नीलम कुमारी, भाजयुमो अध्यक्ष संदीप शर्मा, महामंत्री सुनील ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी