एटीएम लूट मामलों से सहमे संतोषगढ़ के बाशिंदे

संवाद सहयोगी, टाहलीवाल : संतोषगढ़ में वीरवार को एटीएम बदलकर एक व्यक्ति के 65 हजार रुपये निकालने से ल

By Edited By: Publish:Fri, 17 Apr 2015 08:55 PM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2015 08:55 PM (IST)
एटीएम लूट मामलों से सहमे संतोषगढ़ के बाशिंदे

संवाद सहयोगी, टाहलीवाल : संतोषगढ़ में वीरवार को एटीएम बदलकर एक व्यक्ति के 65 हजार रुपये निकालने से लोगों में भय का माहौल है। लोग एटीएम जाने से भी कतराने लगे हैं, क्योंकि बैकों की तरफ से एटीएम में कोई भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। जिला ऊना में दिन-प्रतिदिन एटीएम लूट व कार्ड बदलकर चूना लगाने के गिरोह सक्रिय होते जा रहे हैं। संतोषगढ़ में ऐसी घटनाओं को ज्यादा अंजाम दिया जा रहा है। ज्यादातर एटीएम में सुरक्षा कर्मी न होने से शातिरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं और दिन-प्रतिदिन भोले भाले लोगों को इन शातिरों का शिकार होना पड़ रहा है। एक साल में ही शातिरों ने तीसरी दफा संतोषगढ़ नगर के एटीएम को निशाना बनाया है। बीते वर्ष संतोषगढ़ के साथ लगते गांव दुलैहड़, टाहलीवाल एंव नंगड़ा में भी एटीएम तोड़ने के शातिरों द्वारा विफल प्रयास किए जा चुके हैं। बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि पुलिस एंव बैंक प्रबंधन के अधिकारियों को इन एटीएम शातिरों के खिलाफ सतर्कता दिखानी चाहिए। साथ ही पुलिस को इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लानी चाहिए, ताकि दोबारा यह शातिर ऐसी वारदात को अंजाम न दें।

chat bot
आपका साथी