सड़क हादसों में बढ़ोतरी चिंतनीय : वीरेद्र

संवाद सहयोगी, ऊना : जिला मुख्यालय ऊना व आसपास के क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी और हादसों मे

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 10:04 PM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 10:04 PM (IST)
सड़क हादसों में बढ़ोतरी चिंतनीय : वीरेद्र

संवाद सहयोगी, ऊना : जिला मुख्यालय ऊना व आसपास के क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी और हादसों में लोगों के मारे जाने व घायल होने के मामले चिंतनीय हैं। यह बात सड़क सुरक्षा क्लब ऊना की बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेद्र ठाकुर ने कही।

उन्होंने ऊना सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस कार्य में समाज के तमाम वर्गो और स्वैच्छिक संस्थाओं व संगठनों के प्रतिनिधियों और सरकारी विभागों को सहयेाग करना होगा। बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद कई अहम फैसले लिए गए। सड़क सुरक्षा क्लब के अध्यक्ष कंवर हरि सिंह ने बताया कि सड़कों पर यातायात नियंत्रण के लिए ब्लैक स्पॉट तथा ऊना शहर के भीतर वाहनों की गत को कम रखने के लिए गति सीमासूचक बोर्ड लगाए जाएंगे। निर्धारित जगह पर पार्किग की व्यवस्था की जाएगी। कम आयु के वाहन चालकों तथा बिना लाइसेंस व हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। तीन जनवरी 2015 को ऊना शहर में यातायात सुरक्षा मार्च निकाला जाएगा। इस अवसर पर आरटीओ एसके पराशर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार, जिला कंाग्रेस प्रवक्ता विजय डोगरा, रोटरी क्लब ऊना ग्रेटर के महिद्र वर्मा, रोटरी ऊना के अरुण पाल सिंह, हिमोत्कर्ष के महासचिव यशपाल ¨संह, सेंट्रल बैंक की ऊना शाखा के प्रबंधक एलआर डोगरा, जिला वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष जीआर वर्मा, कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य बीके शर्मा, राकफोर्ड स्कूल के प्रबंधक विनोद आनंद, बीडीसी ऊना के सदस्य भूपिंद्र सिंह, डीएवी स्कूल ऊना के परामर्शक, एसएचओ ऊना शेर सिंह, यातायात प्रभारी कुलदीप सिंह, राकेश कैलाश, तिलक राज मोहन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी