चौबीस घंटे मां के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 09:20 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 09:20 PM (IST)
चौबीस घंटे मां के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, चिंतपूर्णी : सावन अष्टमी मेले के दृष्टिगत चिंतपूर्णी मंदिर दिन-रात खुला रहेगा। संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने मंदिर के कपाट 24 घंटे खुले रखने का निर्णय लिया है। दिन में आधा घंटा और इतने ही समय रात को मंदिर बंद रहेगा। शेष समय में श्रद्धालु मां के दर्शन कर सकते हैं। उधर, मेला प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष कदम उठाए हैं। मंदिर परिसर क्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों द्वारा पुराने बस अड्डे से मंदिर के वापसी गेट तक पल-पल नजर रखी जाएगी। न्यास द्वारा प्राइम लोकेशन वाली तीन जगहों पर विशेष तकनीक वाले कैमरे भी स्थापित किए जा चुके हैं। इस बार मंदिर में नारियल चढ़ाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

सावन मेले के अवसर पर मंदिर न्यास की 24 घंटे मां के मंदिर को खोलने की योजना है। ऐसे में मंदिर परिसर क्षेत्र में हर वक्त भीड़ की स्थिति बनी रहेगी। पूर्व में भी जेबकतरों के सक्रिय होने से श्रद्धालुओं की जेबों पर हाथ साफ होने से मेला प्रशासन को शर्मिदगी का सामना करना पड़ता रहा है, लेकिन इस बार मंदिर न्यास से असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए कैमरों का सहारा लेने का निर्णय लिया है। न्यास के नियंत्रण कक्ष में 60 से ज्यादा कैमरे लगातार परिसर की लाइव तस्वीरें देंगे। वहीं, क्रिस्टल क्लीयर तकनीक वाले विशेष तीन कैमरों से मंदिर के मुख्य द्वार, गर्भ गृह और वापसी गेट की हाई रिजोल्यूशन वाली लाइव कवरेज उपलब्ध रहेगी। मेला अधिकारी, मंदिर अधिकारी और सेक्टर इंचार्ज कभी भी इन फुटेज को मेले के दौरान देख सकते हैं। न्यास ने नारियल को मंदिर में ले जाने पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। मंदिर के मुख्य द्वार पर ही श्रद्धालुओं से नारियल ले लिए जाएंगे, जिन्हें बाद में श्रद्धालुओं में ही बांट दिया जाएगा। मंदिर अधिकारी सुभाष चौहान ने बताया कि उक्त कैमरे प्राइम लोकेशन वाली जगहों पर लगाए गए हैं। इससे मेले के संचालन में प्रशासनिक टीम को सहायता मिलेगी। मेला प्रबंधों की बैठक में पूर्व की भांति यह निर्णय लिया कि खुले में लंगर लगाने पर प्रतिबंध रहेगा तो मेले के दौरान धारा-144 लागू रहेगी। पंक्ति व्यवस्था में कोई व्यवधान न पड़े, इसके लिए मंदिर परिसर क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी।

chat bot
आपका साथी