121 वर्ष का हुआ सुबाथू कन्या स्कूल

सुबाथू छावनी स्थित ऐतिहासिक राजकीय कन्या व छात्र उच्च माध्यमिक विद्यालय में पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छावनी परिषद् सुबाथू के उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने मुख्यातिथि के रूप मे शिरकत की। विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण ¨सह राजपूत ने मुख्यातिथि को फूलों की माला, हिमाचली टोपी एवं मफलर पहनाकर भव्य स्वागत किया। मुख्यातिथि ने सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 03:05 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 04:04 PM (IST)
121 वर्ष का हुआ सुबाथू कन्या स्कूल
121 वर्ष का हुआ सुबाथू कन्या स्कूल

संवाद सूत्र, सुबाथू : राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक समारोह मनाया गया। स्कूल को यहां स्थापित हुए 121 वर्ष हो गए। छावनी परिषद सुबाथू के उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की। प्रधानाचार्य नारायण सिंह राजपूत ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, अभिमुख प्रयाण, राष्ट्र भक्ति गीत, बॉलीवुड डांस, राजस्थानी नृत्य, गिद्दा, नाटी आदि की प्रस्तुति दी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शीर्षक पर नाटक का मंचन किया। मंच संचालक दूनी चंद शर्मा ने अपनी प्रतिभाशाली कथन शैली से समां बांधे रखा। एसएमसी प्रधान देवेंद्र ठाकुर ने कहा की कमरों की समस्या बजट प्रावधान होने के बावजूद छावनी कानून के कारण अभी भी ज्यों की त्यों बनी हुई है। उन्होंने छावनी परिषद उपाध्यक्ष से निवेदन किया की बोर्ड मी¨टग में इस विषय पर प्रस्ताव पास किया जाए। इसके बाद प्रधानाचार्य नारायण सिंह राजपूत ने वार्षिक रपट प्रस्तुत की। बताया की राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय 121वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। स्कूल में 136 कन्याएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। इस बार विद्यालय का 12वीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। पुलिस विभाग के सहयोग से शिक्षा ग्रहण कर रही कन्याओं को दस दिवसीय आत्मरक्षा का कोर्स करवाया गया है। प्रधानाचार्य ने विद्यालय को संत निरंकारी सभा द्वारा दो टंकियां, रवि शर्मा आरओ तथा टीन शेड भेंट करने के लिए आभार जताया। मुख्य अतिथि दिनेश गुप्ता ने मेधावियों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए 11000 रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर अरिता शर्मा, सुमित गिल, गुग्गा माड़ी कमेटी के प्रधान रवि शर्मा, जया गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी