राकेश चंदेल बेंगलुरू रहीनोस को देंगे कबड्डी के टिप्स

देश मे पहली बार आयोजित होने जा रही इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग में नालागढ़ के राकेश चंदेल का चयन बेंगलुरू रहीनोस के मुख्य प्रशिक्षक के तौर पर हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 10:10 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 06:38 AM (IST)
राकेश चंदेल बेंगलुरू रहीनोस को देंगे कबड्डी के टिप्स
राकेश चंदेल बेंगलुरू रहीनोस को देंगे कबड्डी के टिप्स

संवाद सूत्र, नालागढ़ : देश मे पहली बार होने जा रही इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग में नालागढ़ के राकेश चंदेल का चयन बेंगलुरु रहीनोस के मुख्य प्रशिक्षक के तौर पर हुआ है। आइआइपीकेएल तीन मई से शुरू हो रही है, जिसमे बेंगलुरू रहीनोस, चेन्नई चीता, दिल्ली डुमर्स, तेलंगाना बुल्स, पटना पैंथर्स, हरियाणा हरिकेन्स, मुंबई मराठा, कोलकाता टाइगर्स सहित कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं। राकेश चंदेल के चयनित होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। राकेश चंदेल प्रदेश के पहले अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी हैं। वर्तमान में वह शिक्षा विभाग में राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता के रूप में सेवाएं दे रहे है। चंदेल ने प्रदेश कबड्डी को बहुत से प्रतिभावान खिलाड़ी दिए हैं, जो आज अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है। उन्होने वर्ष 1994 में एसएएफ गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीत कर देश की झोली में डाला था।

chat bot
आपका साथी