सोलन जिले में वर्षा से विभिन्न विभागों को 65.74 करोड़ का नुकसान

जिला सोलन में भी लगातार हो रही वर्षा से किसानों की फसलों समेत घरों को काफी नुकसान हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Aug 2022 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 21 Aug 2022 06:37 PM (IST)
सोलन जिले में वर्षा से विभिन्न विभागों को 65.74 करोड़ का नुकसान
सोलन जिले में वर्षा से विभिन्न विभागों को 65.74 करोड़ का नुकसान

मनमोहन वशिष्ठ, सोलन

जिला सोलन में भी लगातार हो रही वर्षा से किसानों की फसलों समेत घरों को काफी नुकसान हो रहा है। वहीं विभिन्न विभागों को भी इस बरसात से अभी तक 65 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है। वर्षा के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालक खस्ता हो चुकी है, वहीं जिला की मुख्य सड़कों समेत राष्ट्रीय राजमर्गा की सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है।

जिले में 29 जून को मानसून पहुंचा था। तब से लेकर 20 अगस्त तक 53 दिन की बरसात में लोगों व विभागों को 65,74,14,600 रुपये का नुकसान हो चुका है। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान जलशक्ति विभाग व लोक निर्माण विभाग को हुआ है। इन दोनों ही विभागों को अभी तक 64 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। ऐसे में लगातार बारिश अब लोगों व विभागों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। एसी टू डीसी संजय स्वरूप ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन ने इसकी रिपोर्ट बनाकर राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव को उपायुक्त के माध्यम से भेज दी है। चार विभागों का ही साढ़े 65 करोड़ के करीब का नुकसान

जिले में लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग, प्रदेश विद्युत बोर्ड व शिक्षा विभाग को 65,47,72,600 रुपये का नुकसान हुआ है। इसमें लोक निर्माण विभाग का पिछला व 24 घंटे में हुई भारी वर्षा से 32,12,78,000 रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं जलशक्ति विभाग को पिछला व दो दिन में हुई वर्षा से 31,99,90,000 रुपये का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही प्रदेश विद्युत बोर्ड के जिले में विभिन्न मंडलों में एक करोड़, 25 लाख, चार हजार, छह सौ रुपये जबकि शिक्षा विभाग को 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। 15 घर व 11 पशुशालाएं भी हुए क्षतिग्रस्त

वर्षा के कारण कच्चे व पक्के घर, पशुशालाएं व फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। इसमें विभिन्न फसलों को 19 लाख, 76 हजार रुपये का नुकसान जबकि एक रिटेनिग वाल के क्षतिग्रस्त होने से 50 हजार का नुकसान हुआ है। वहीं 11 पशुशालाओं के क्षतिग्रस्त होने से एक लाख, 88 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। दो पक्के व छह कच्चे मकानों के ज्यादा क्षतिग्रस्त होने पर तीन लाख, दो हजार रुपये का नुकसान हुआ है। जबकि तीन पक्के व चार कच्चे मकानों के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने पर एक लाख, 26 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

chat bot
आपका साथी