झाड़माजरी में कार का शीशा तोड़ उड़ाई नकदी

बरोटीवाला थाने के तहत एक वरना गाड़ी का शीशा तोड़ कर चोर एक लाख 45 हजार रुपये चुरा कर ले गए। पुलिस ने घटना का जायजा लेने के बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार यह घटना वीरवार दोपहर की है। रतिराम नाम का एक व्?यक्?ति एसबीआई के एटीएम से एक लाख 45 हजार रुपये निकाल कर झाड़माजरी स्थित माईक्रो टर्नर उद्योग में गया। उसने अपने गाड़ी उद्योग के बाहर खड़ी की और स्वयं अंदर चला गया लेकिन जब वापस आया तो उसकी गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था जिससे उसके एक लाख 45 हजार रुपये गायब थे। रतिराम ने इसकी घटना बरोटीवाला पुलिस को दी। सूचना मिलतीे ही बरोटीवाला पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना मिलते ही बरोटीवाला थाने का प्रभारी बहादुर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। पुलिस कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच में जुट गए। एएसपी एनके शर्मा में घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने इसकी जांच में जुट गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 04:55 PM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 06:27 AM (IST)
झाड़माजरी में कार का शीशा तोड़ उड़ाई नकदी
झाड़माजरी में कार का शीशा तोड़ उड़ाई नकदी

संवाद सूत्र, बरोटीवाला : बरोटीवाला थाने के तहत एक वरना गाड़ी का शीशा तोड़ कर चोर एक लाख 45 हजार रुपये चुरा कर ले गए। पुलिस ने घटना का जायजा लेने के बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार यह घटना वीरवार दोपहर की है। रतिराम नामक एक व्यक्ति एसबीआइ के एटीएम से एक लाख 45 हजार रुपये निकाल कर झाड़माजरी स्थित माइक्रो टर्नर उद्योग में गया। उसने अपने गाड़ी उद्योग के बाहर खड़ी की और स्वयं अंदर चला गया, लेकिन जब वापस आया तो उसकी गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था, जिससे उसके एक लाख 45 हजार रुपये गायब थे। रतिराम ने इसकी घटना बरोटीवाला पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बरोटीवाला पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना मिलते ही बरोटीवाला थाने का प्रभारी बहादुर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। पुलिस कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है। एएसपी एनके शर्मा में घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस जांच जारी है।

chat bot
आपका साथी